भगवान शिव की आराधना का दिन सोमवार को माना गया है, और यही वजह है कि भगवन भोलेनाथ के सारे भक्त सोमवार के दिन व्रत रखते हैं. देवों के देव महादेव को को ही हम शिव कहते हैं. मान्यताओं कि माने तो शिवजी अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. शिवजी को तो वैसे विश्व का संहार करने के लिए जानते हैं लेकिन अगर को सच्चे दिल से माने तो उसकी हर मनोकामना भी पूरी करते हैं. ऐसा कहते हैं कि अपने कष्ट दूर करने के लिए भक्तगण सोमवार का व्रत रखते हैं. मान्यताओं के मुताबिक, मनचाहा वर और वैवाहिक जीवन में सुख शांति के लिए भी भक्त सोमवार का व्रत रखते हैं. भगवान शिव के लिए जो भक्त सोमवार का व्रत रखते हैं उन्हें भोलेनाथ को उनका प्रिय प्रसाद चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से उनपर शिवजी का आर्शीवाद जल्दी मिलता है.
पूजा में चढ़ाएं ये चीजें
अगर आप सोमवार के दिन शिवभक्ति/व्रत करते हैं तो भोलेनाथ को चन्दन, अक्षत, भगवान शिव को चन्दन, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल, दूध, गंगाजल चढ़ाएं. इन्हें चढ़ाने से भगवान शंकर जल्दी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं.
भगवान शिव को लगाएं इन चीजों का भोग
सोमवार के दिन भगवान शिवजी को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद धूप, दीप से आरती करें और प्रसाद का वितरण करें. ऐसा करने से आप पर शिवजी की कृपा बरसेगी और आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.
मुराद पूरी करने के लिए करें शिव आराधना
अगर सोमवार के दिन भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे क्लेशों से मुक्ति मिलती है और मन की सारी मुरादें जरूर पूरी हो जाती हैं. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करें.
ALSO READ: कब है महाशिवरात्रि, जानिये शुभमुहूर्त और पूजन विधि
इस मंत्र का करें जाप
इस दिन भागवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार करने से भगवान शिव कि विशेष कृपा प्राप्त होती है. सोमवार के दिन भगवन शिव के शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से भगवन शिव कि कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है.
चन्द्र गृह कि शांति के लिए करें ये उपाय
सोमवार के दिन स्नान ध्यान कर सफेद रंग के वस्त्रों को धारण करना चाहिए. माता जी की सेवा करें. जरूरतमंद लोगों को इस दिन सफेद रंग की खाद्य सामग्री को दान करना चाहिए.
इस उपाय को करने से आपकी कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होगी.