शहजादा फिल्म में एक्शन करते कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का ग्लैमरस लुक आया नजर

शहजादा फिल्म में  एक्शन करते कार्तिक आर्यन और कृति सेनन का ग्लैमरस लुक आया नजर

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का टीज़र हुआ रिलीज़ 

22 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं.  वहीं इस बीच उनके जन्मदिन के मौके उनकी नयी फिल्म का टीज़र सामने आया है और इस फिल्म का नाम है शहजादा

Also Read-बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसके प्रेमी के तोहफे की वजह से हो गया उसका मर्डर.

जानिए कैसा है टीज़र

इस टीज़र के वीडियो की शुरुआत में कार्तिक आर्यन एक व्हाइट हॉर्स की सवारी करते हुए और एक शाही महल की ओर जाते हुए नजर आते हैं। इसी के साथ इस टीज़र वो कई सारे एक्शन सीन भी करते हैं  और वह एक साथ चार-पांच लोगों से लड़ते दिखते हैं। टीजर में कृति सेनन भी ग्लैमरस आउटफिट में नजर आ रही हैं। वहीं कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘जब बात फैमिली पर आए तो बात नहीं करते…एक्शन करते हैं!! आपके #शहजादा की ओर से जन्मदिन का उपहार।

इस फिल्म का रीमेक है शहजादा

ये फिल्म अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) की पॉप्युलर फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलु ( Ala Vaikunthapurramuloo ) की रीमेक है, तेलुगु सुपरस्टार के रोल में कार्तिक और पूजा हेगड़े के स्थान पर कृति सेनन को कास्ट किया गया है. वहीं टीज़र देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में ,  अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठप्रेमुलु का स्लो-मोशन सीक्वेंस और हाई-ऑक्टेन ड्रामा का असर नज़र आ रहा है।

फिल्म की स्टार कास्ट

ये फिल्म शहजादा, रोहित धवन द्वारा निर्देशित कॉमेडी एक्शन ड्रामा म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इसमें प्रीतम का संगीत है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्णा और अमन गिल ने इसे प्रोड्यूस किया है और ये फिल्म शहजादा 10 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी।

Also Read- अब हाथ में गीता लिए जेल में नजर आये अजय देवगन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here