हॉरर कॉमेडी से भरपूर भूल भूलैया-2 एक बार फिर आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 15 साल बाद ये फिल्म की फ्रेंचाइजी भूल भुलैया-2 दर्शकों के बीच एक नए अंदाज में आई है। ये कहानी नए स्टारकास्ट और नए डायरेक्टर्स लेकर आए है, जिसमें आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर देखने को मिलेगा। हालांकि इस फिल्म को पुरानी वाली से कंपेयर करना गलत होगा।
क्या है कहानी?
दरअसल, कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म की कहानी की शुरुआत रूहान रंधावा (कार्तिक आर्यन) और रीत (कियारा आडवाणी) की एक्सीडेंटल दोस्ती से होती है। रुहान जहां मस्तमौला और ट्रैवलर हैं, तो वहीं रीत राजस्थान छोड़ मेडिकल की पढ़ाई के लिए मनाली जाती है। हालांकि रीत की शादी फिक्स हो जाती है जिसके कारण उसे अपने घर वापस जाना पड़ता है। वहीं मनाली में ही रीत, रूहान से मिलती है और उसके कहने पर बस मिस कर देती है, जो आगे चलकर खाई में गिर जाती है। ऐसे में परिवार के पास रीत के मौत की खबर पहुंचती है। लेकिन जब वो अपनी सलामती की खबर देने के लिए घर कॉल करती है, तो उसे पता लगता है कि उसकी बहन उसी के मंगेतर से प्यार में है। जिसके बाद वो अपनी मौत की खबर को अफवाह बनाए रखने का फैसला कर लेती है।
यही से कहानी आगे बढ़ती है। वहीं रीत की मदद के लिए रुहान उसके साथ राजस्थान जाता है। वहां जाकर रुहान को पता चलता है कि हवेली के एक कमरे में मंजुलिका की आत्मा को पिछले 18 सालों से कैदी बना कर रखा है। यहां से कहानी में थ्रिलर और सस्पेंस की शुरूआत होती है। जिसके बाद कहानी के टविस्ट एंड टर्न्स आते है। आगे की कहानी जानने और समझने के लिए आपको थिएटर में जाकर इसका मजा उठाना होगा।
कैसी है कार्तिक आर्यन की एक्टिंग?
फिल्म में अपने एक्टिंग को लेकर कार्तिक आर्यन पर जबरदस्त प्रेशर था, क्योंकि उनका कंपेरिजन अक्षय कुमार से होना था। लाजिम है कि अक्षय ने भूल भुलैया की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग, कॉमेडी, थ्रिलर सबके मिक्सड कॉम्बिनेशन को खूब पसंद किया गया था। हालांकि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने भी अपने किरदार को साबित करने के लिए पूरी जान लगा दी। इसके अलावा फिल्म में राजपाल यादव के किरदार ने कई जगहों पर अपनी एक्टिंग से पुराने भूल भुलैया की यादों को ताज़ा किया।
कलाकार
फिल्म में कलाकारों की बात करें तो अहम किरदारों में कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव, मिलिंद बहुगुना, संजय मिश्रा, राजेश शर्मा, अश्विनी कालसेकर और अमर उपाध्याय शामिल है।
ट्विटर पर कार्तिक की Bhool Bhulaiyaa 2 फिल्म को लेकर हैशटैग #bhoolbhulaiyaa2 की बाढ़ आ गई है। लोगों का कहना है कि भूल भुलैया 2 में कॉमेडी का डबल डोज है। वहीं लोग फिल्म को 5 में से 4.5 रेटिंग दे रहे है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रहे। आइए नजर डालते है लोगों के कुछ रिएक्शन्स पर…
फिल्म क्यों देखें?
भुल भुलैया-2 एक हॉरर कॉमेडी ड्रामा से भरपूर फिल्म है। जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते है। अगर आप कार्तिक आर्यन के फैन है तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। उनकी जबरदस्त एक्टिंग का तड़का आपको खूब पसंद आएगा।