जब PM से आम वाले सवाल पर उड़ा था अक्षय कुमार का मजाक

जब PM से आम वाले सवाल पर उड़ा था अक्षय कुमार का मजाक

अक्षय कुमार ने दिया ट्रोल हुए सवालों का जवाब 

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस समय अपनी फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. जहाँ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गयी है. वहीं इस बीच अक्षय कुमार का लेटेस्ट इंटरव्यू जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. वहीं इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने उस ट्रोलिंग पर भी जवाब दिया है, जो पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संग उनके इंटरव्यू के बाद हुई थी.

Also Read – देशभक्ति का जज्बा रखने वाले अक्षय कुमार ने अभी तक क्यों नहीं ली भारत की नागरिकता, जानिए वजह.

पीएम से पूछा था आम पर सवाल 

दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कई कॉन्ट्रोवर्सी पर भी खुलकर बातें की हैं. इसी दौरान अक्षय कुमार ने उस ट्रोलिंग पर भी जवाब दिया है, जो उन्होंने पीएम से आम (Mangoes) को लेकर सवाल कर लिया था जिस पर लोगों ने एक्टर की खूब खिल्ली उड़ाई थी. जानकरी के अनुसार, अक्षय कुमार ने 2019 में पीएम मोदी का एक इंटरव्यू लिया था, जिसमें उन्होंने कोई बड़े राजनीतिक या सामाजिक सवाल नहीं पूछे थे. अक्षय ने पीएम से बेहद सिंपल और कई निजी जिंदगी से जुड़े सवाल किए थे. इनमें से एक सवाल था आम खाने को लेकर, इसी पर अक्षय बुरी तरह ट्रोल हो गए थे. सिर्फ यही नहीं इंटरव्यू पर पिंक पैंट पहनने को लेकर भी उनकी खूब खिंचाई की गई थी. वहीं, अब इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने इन सभी विवादों पर खुलकर जवाब दिया है.

आम के सवाल पर अक्षय ने दिया जवाब 

अक्षय कुमार ने कहा- ‘जब मैं उधर गया था, तब मैं एक साधारण नागरिक के तौर पर गया था. मेरे दिमाग में उस वक्त आम का सीजन चल रहा था, कुछ प्रश्न थे वो मैंने ऐसे ही पूछे. घड़ी ऐसे क्यों देखते हो, आपको आम किस तरह खाने पसंद हैं, आपको जो पैसे मिलते हैं मां को देते हो, जो प्रश्न एक आम आदमी किसी से ऐसे शख्स से पूछना चाहेगा जिसे वो बहुत मानता है और प्यार करता है. मैंने वही किया’.

पिंक पैंट वाले सवाल पर भी दिया जवाब 

उन्होंने आगे कहा- ‘मैंने कभी ये सोच के नहीं किया कि प्रश्न सही जाएगा या गलत. सच कहें तो वहां पर उन्होंने या पीएमओ ऑफिस से किसी ने नहीं कहा कि आप ये नहीं पूछ सकते, ये पूछ सकते हैं. जो आपके दिल में, मन में आता है आप बात करिए और मैंने किया’. उन्होंने पिंक पैंट पर उठे सवालों पर कहा- ‘मैंने उनसे पूछा कि क्या पीएम मोदी को ये कलर पसंद नहीं आएगा? लेकिन वो इतने अच्छे, आराध्य और सराहनीय हैं. मुझे पता चला कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है’.

Also Read- हेरा फेरी-3 नहीं ये होगा अक्षय-सुनील और परेश रावल की फिल्म का नया टाइटल!.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here