WB SSC Scam: पार्टी से हटाए जाने के बाद पार्थ चटर्जी ने दी प्रतिक्रिया, कहा-'वक्त बताएगा'

WB SSC Scam: पार्टी से हटाए जाने के बाद पार्थ चटर्जी ने दी प्रतिक्रिया, कहा-'वक्त बताएगा'

शिक्षा घोटाले के कारण टीएमसी (TMC) पार्टी से अपना मंत्री पद खो देने के बाद पार्थ चटर्जी का इस पूरे मामले पर बयान आया है। पार्ट चटर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिर्फ इतना ही कहा है कि ये तो वक्त बताएगा।

वहीं पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के ठिकानों से लगातार नोटों के पहाड़ बरामद किए जा रहे है। ईडी की छापेमारी में अब तक अर्पिता मुखर्जी के चार घरों से तकरीबन 50 करोड़ नकदी राशि और कई किलो का सोना भी जब्त किया गया है। ईडी (ED) की पूछताछ में जहां पैसो की लेन-देन में पार्थ चटर्जी ने मनाही की है, तो वहीं अर्पिता मुखर्जी ने कबूला है कि वो सारा पैसा पार्थ का ही है।

घोटाले में फंसने के बाद TMC ने पार्थ को किया दरकिनार

फिलहाल दोनों ही ईडी की गिरफ्त में है। दोनों 3 अगस्त तक कस्टडी में रहेंगे। इसी दौरान बंगाल शिक्षक घोटाले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। हालांकि पार्थ के यहां से पहली रेड में निकले कैश पर ममता बनर्जी ने कहा था कि वो पैसा एक लड़की के यहां से निकला है। लेकिन दूसरी बार की रेड में जब नोटों का अंबार निकला तो टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सख्त रुख अपनाया। इसके साथ ही पार्थ को मंत्री पद से हटा दिया। वहीं इस घोटाले में बुरी तरह फंसने के बाद ममता सरकार ने भी पार्थ से दरकिनार कर लिया है। पार्थ के बचाव में टीएमसी कोई हाथ-पैर मारती नजर नहीं आ रही है। 

चार लग्जरी कारें फ्लैट से गायब

वहीं ये मामला ईडी की रडार पर आने के बाद नया मोड़ सामने आया है। जहां अर्पिता मुखर्जी की चार लग्जरी कारें टॉलीगंज फ्लैट से गायब हो चुकी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे ईडी को इन कारों के गायब होने की जानकारी हाथ लग सके। इससे पहले कई अहम कागजात जिनमें काले धन की जानकारियां थी, गायब कर दिया गया था। वहीं ईडी पांच में से एक कार को जब्त करने में कामयाब रही, जबकि बाकी चार का पता लगाया जा रहा है। ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के तीन बैंक खातों को भी जब्त कर लिया है, जिसमें तकरीबन 2.2 करोड़ रुपये जमा हैं। 

बीजेपी कर रही सीएम के इस्तीफे की मांग

इस पूरे मामले को देखते हुए ममता बनर्जी ने पार्थ चटर्जी को पार्टी में मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है। इसके बावजूद बीजेपी ममता सरकार को घेर रही है। बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सीएम के इस्तीफे की मांग कर रही है। हालांकि ममता बनर्जी ने बयान देते हुए कहा था कि ये पूरा मामला एक बड़ी साजिश के तहत रचा गया है। ये एक बहुत बड़ा गेम है, जिसके बारें में वे बाद में बताएंगी। मंत्री पद से पार्थ को बर्खास्त करने पर ममता बनर्जी ने कहा था कि टीएमसी एक सख्त पार्टी है, जिसे बदला नहीं जा सकता। 

दोषी मिलने पर खुद करेंगी कानून के हवाले- ममता

बता दें कि पार्थ की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि अगर मेरे पार्टी के लोग चाहे वो मंत्री ही क्यों न हो दोषी पाए गए तो, मैं खुद उन्हें कानून के हवाले कर सजा दिलवाऊंगी। लेकिन कोई जानबूझकर मेरी छवि खराब नहीं कर सकता। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here