पंजाब (Punjab Assembly Election) में जैसे जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है, राज्य की सियासी सरगर्मियां बढ़ती चली जा रही हैं। नेता एक दूसरे को घेरने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गए। इस बीच पंजाब से जु़ड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की तैयारी में हैं।
जी हां, सीएम चन्नी ने फैसला किया है कि वो केजरीवाल के खिलाफ मानहानि (Defamation Case on Kejriwal) का मुकदमा ठोंकेंगे। चन्नी ने आरोप लगाए है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल उनकी छवि खराब करने के लिए अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मैंने कांग्रेस आलाकमान से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस करने की इजाजत मांगी हैं। केजरीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नकदी के साथ मेरी मॉर्फ्ड (छेड़छाड़) वाली फोटो पोस्ट की। उन्होंने मुझे एक ‘बेईमान’ व्यक्ति बताया था, जो बेहद निंदनीय और अस्वीकार्य है।
सीएम चन्नी ने आगे ये भी कहा कि केजरीवाल को चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर अपमानजनक आरोप लगाने की आदत है। फिर बाद में वो बिना शर्त के माफी भी मांग लेते हैं। केजरीवाल पहले भी अपने ‘असत्यापित आरोपों’ के लिए अकाली नेता के बिक्रम मजीठिया, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और दिवंगत अरुण जेटली समेत कई लोगों से माफी मांग चुके हैं।
पंजाब के सीएम ने आगे ये भी कहा कि चुनाव से पहले केजरीवाल खेल, खेल रहे हैं और वो उन्होंने मुझ पर दुर्भावनापूर्ण और संदेहास्पद हमले शुरू कर दिए। केजरीवाल मेरे रिश्तेदार पर ED की छापेमारी के लिए मेरे पर आरोप लगा रहा है, जबकि मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं। चन्नी ने कहा कि अगर मेरी इसमें संलिप्तता होती, तो ED अब तक मुझे गिरफ्तार कर लेती। बावजूद इसके केजरीवाल ने बिना किसी सबूत के बेबुनियाद आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर नकदी के साथ मेरी छेड़छाड़ की तस्वीर पोस्ट कर सारी हदें पार कर दीं।
दरअसल, बीते दिनों ईडी ने सीएम चन्नी के रिश्तेदार के यहां छापेमारी की थी, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री को घेर रही हैं। खासतौर पर आम आदमी पार्टी इसको लेकर उन पर हमलावर हैं। केजरीवाल ने चन्नी को बेईमान आदमी कहा था। केजरीवाल ने कहा था कि चन्नी के भतीजे के घर से करोड़ों रुपये जब्त होते देख पंजाब की जनता स्तब्ध है। साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि चन्नी विधानसभा चुनावों में चमकौर साहिब सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाएंगे।