Yamuna Expressway पर अब ज्यादा तेजी से चला पाएंगे वाहन
हाईवे पर वाहनों के लिए जो स्पीड लिमिट तय की जाती है उसका उद्देश्य दुर्घटना से लोगों को बचाना है लेकिन हाईवे पर जितनी स्पीड लिमिट (Highway speed limit) तय होती है उतनी स्पीड पर गाडी चलाने के बाद ये महसूस होता है कि काश इस हाईवे की स्पीड लिमिट थोड़ी और ज्यादा होती. वहीं ऐसा ही हाईवे है यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) है, जिसकी स्पीड लिमिट 75 किलोमीटर/घंटा तय कर की गयी थी लेकिन अब इस एक्सप्रेस-वे की स्पीड लिमिट (expressway speed limit) को बढ़ा दिया गया है.
Also Read- जब इंदिरा सरकार ने लगाया था BBC पर दो साल का बैन, क्यों और कैसे हुई थी कार्रवाई ?.
जानिए अब कितनी स्पीड पर चला पाएंगे वाहन
जानकरी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रबंधन देख रहे यमुना विकास प्राधिकरण ने दिल्ली-नोएडा-मथुरा-आगरा को जोड़ने वाले इस हाईवे पर स्पीड लिमिट को दोबारा बढ़ा दी है. अब कार और अन्य हल्के वाहन फिर से 100 किलोमीटर/घंटा की गति से फर्राटा भर पाएंगे. बस-ट्रक जैसे हैवी व्हीकल्स के लिए भी स्पीड लिमिट को दोबारा 60 किलोमीटर/घंटा से बढ़ाकर 80 किलोमीटर/घंटा कर दिया गया है.
इस वजह से घटाई गयी थी स्पीड लिमिट
एक्सप्रेस-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सर्दियों में कोहरे के कारण स्पीड लिमिट (Yamuna Expressway Speed Limit) घटा दी गई थी. प्राधिकरण ने कोहरे के कारण 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक कम गति से वाहन चलाने का आदेश जारी किया था. कोहरे के कारण इस एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट का घटाते हुए कार के लिए 75 किलोमीटर/घंटा तय कर दिया गया था.
इन लोगों को होगा लाभ
एक्सप्रेस-वे की लिमिट बढ़ने के बाद लखनऊ-कानपुर (Lucknow-Kanpur) और यहां तक कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में जाने वाले वाहनों का भी समय बचेगा. ग्रेटर नोएडा से आगरा तक यमुना एक्सप्रेस-वे की लंबाई 165 किलोमीटर है. इसके बाद यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) में जुड़ जाता है. ऐसे में स्पीड लिमिट बढ़ने से आगरा से आगे जाने वाले वाहनों की भी गति बढ़ जाएगी.