दिल्ली की जगह भारत का ये शहर है सबसे ज्यादा प्रदूषित, वायु गुणवत्ता खराब होने की ये है वजह

दिल्ली की जगह भारत का ये शहर है सबसे ज्यादा प्रदूषित, वायु गुणवत्ता खराब होने की ये है वजह

एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कंपनी ने जारी की प्रदूषित शहरों की लिस्ट

ग्लोबल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पर काम करने वाली स्विट्जरलैंड की एक एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग (air quality monitoring) कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी की है और इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत का ये शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक है. एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग कंपनी द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई (Mumbai) दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. आंकड़ों में दिखाया गया है कि भारत में मुंबई का AQI, दिल्ली से भी खराब है. मुंबई के बाद भारत में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली (Delhi) और कोलकाता (kolkata) हैं. 

Also Read- जंजीरों में बांधकर रेप, बंदर करते थे पहरेदारी, इस तरह हुआ तमिलनाडु के खौफनाक आश्रम का पर्दाफाश.

ये हैं दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर

रिपोर्ट एक अनुसार, पहले नंबर पर पाकिस्तान (pakistan) का लाहौर (lahore), दूसरे नंबर पर भारत का मुंबई, तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान (Afghanistan) का काबुल (kabul), और चौथे नंबर पर ताइवान का काऊशुंग और पांचवे नंबर पर किर्गिस्तान का बिश्केक है. वहीं भारत का कोलकाता शहर सत्रहवें स्थान पर है.

क्यों है इस शहर की वायु गुणवत्ता खराब 

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक,  इस साल नवंबर और जनवरी के बीच मुंबई की वायु गुणवत्ता Poor और उसके बाद Very Poor थी.  वहीं राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (NEERI) और IIT-बॉम्बे के 2020 के शोध के अनुसार मुंबई की हवा में 71% से अधिक पार्टिकुलेट मैटर लोड का कारण सड़क या निर्माण की धूल है. कारखानों, बिजली संयंत्रों, हवाई अड्डों और कचरे के ढेर ने मुंबई की हवा को सांस लेने के लिए सबसे गंदी बनाने में योगदान दिया.

दुनिया का ये शहर है सबसे साफ 

दुनिया का सबसे साफ शहर अमेरिका का साल्टलेक है. साल्टलेक का एयर क्वालिटी इंडेक्स 0 है. यह दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर है साथ ही हवा में प्रदूषक सबसे कम हैं. सैन फ्रांसिस्को दुनिया में दूसरे नंबर का सबसे स्वच्छ शहर है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स सिर्फ 4 है. 

कैसे तैयार होता है एयर क्वालिटी इंडेक्स का डेटा?

IqAir नियमित रूप से SAFAR के सभी 9 एयर क्वालिटी विजिलेंस स्टेशन से डेटा रिसीव करता है. यही संस्था अपनी वेबसाइट पर वर्ल्ड रैंकिंग की एक लिस्ट तैयार करती है. 

Also Read- Adani-Hindenburg Case: रेगुलेटरी मैकेनिज्म को मजबूत करने के लिए एक्सपर्ट पैनल बनाने पर सहमत है केंद्र सरकार.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here