रवीश कुमार के चैनल ने नया मुकाम किया हासिल
भारत देश के सबसे इमानदार पत्रकार कहे जाने वाले रवीश कुमार ने 30 नवम्बर को एनडीटीवी (NDTV) से इस्तीफा (Resign) दे दिया और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने रवीश कुमार ऑफिसियल (Ravish kumar Official) यूट्यूब चैनल (Ravish Kumar Youtube Channel name) पर दी. वहीं अब खबर है कि रवीश कुमार के यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स (subscribers) की बाढ़ आ गयी है जिसके बाद अब यूट्यूब से होने वाली उनकी इनकम की चर्चा जोरो पर है. इसी के साथ चर्चा इस बात की भी है कि रवीश कुमार की कुल संपत्ति कितनी है.
Also Read- रविश ने किया सावधान, जनता के लिए असली-नकली में फर्क समझना है जरुरी.
इस दिन बनाया था चैनल
पत्रकार रवीश कुमार के चैनल का नाम रविश कुमारऑफिसियल हैं और रवीश कुमार ने यह यूट्यूब (Ravish kumar you tube) पर यह चैनल 3 जून 2022 को बनाया था. वहीं कहा जा रहा है कि पत्रकार रवीश कुमार (Journalist Ravish Kumar) ने अपना यह चैनल इस वजह से बनाया था क्योंकि उन्हें इस बात का अंदेशा था कि जिस तरह की पत्रकारिता वो करते हैं उसकी वजह से उन्हें कभी भी चैनल छोड़ना पड़ सकता है और 30 नवम्बर को उन्होंने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया और इस बात की घोषणा अपने चैनल पर करी. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अब यही मेरा नया पता यही होगा.
रवीश के चैनल पर आई सब्सक्राइबर्स की बाढ़
रवीश कुमार ने अपने चैनल पर “मैंने NDTV से इस्तीफा दे दिया” नाम से एक विडियो पोस्ट करके इस्तीफा देने की जानकारी दी तब रवीश कुमार उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या 7 लाख थी और 7 दिसम्बर 27 लाख हो गयी. वहीं एक महीने में 10 लाख सब्सक्राइबर्स और जुड़ गए और 18 जनवरी को ये संख्या 40 लाख से ज्यादा हो गयी है. वहीं सब्सक्राइबर्स की संख्या 40 लाख होने पर रवीश कुमार ने अपने अंदाज में शुक्रिया कहा है.
यूट्यूब चैनल से कितना होगी कमाई
पत्रकार रवीश कुमार के यूट्यूब चैनल पर अभी वर्तमान ने 40 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इस बीच अब 40 लाख सब्सक्राइबर होने के बाद रवीश को अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज के हिसाब से पैसा मिलेगा. यूट्यूब हर व्यू पर 0.18 डॉलर के हिसाब से पैसा देता है. वहीं इस हिसाब से अगर रविश कुमार के चैनल पर 40 लाख व्यू आते हैं तो उन्हें एक विडियो करीब 7 लाख तक का पैसा मिल सकता है.
जानिए कितनी है कुल संपति
रवीश कुमार साल 1996 से ही NDTV से जुड़े थे. यहां पर उन्हें चिट्टी छांटने का काम दिया गया इसके बाद उन्होंने यहां से वो एक लेखक, एक पत्रकार, एक न्यूज़ एंकर और भारतीय समाचार चैनल “एनडीटीवी इंडिया” के प्रबंध संपादक के रूप में आगे बढे. उन्होंन ‘रवीश की रिपोर्ट’, ‘हम लोग’ और ‘प्राइम टाइम’ जैसे कई शो में काम किया. साथ ही उन्होंने ‘द फ्री वॉयस: ऑन डेमोक्रेसी, कल्चर एंड द नेशन’, ‘बोलना ही है’, ‘इश्क में शहर होना’, ‘आखते रहिए’, ‘रविशपंती’ जैसी कई किताबें भी लिखी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में रवीश कुमार की कुल संपत्ति 20 मिलियन अमरीकी डालर होने का अनुमान है. वहीं भारतीय मुद्रा में लगभग 158 करोड़ रुपये. वहीं इस रिपोर्ट में ये भी कहा है कि वह एक महीने में लगभग 20 लाख रुपये कमाते हैं। इसके साथ उनकी औसत वार्षिक आय 3 करोड़ रुपये हैं।
Also Read- रविश ने किया सावधान, जनता के लिए असली-नकली में फर्क समझना है जरुरी.