राहुल ने भारत के खिलाफ फिर दिया बयान
आपको ये बात तो पता ही होगी कि आजकल राहुल गांधी (Rahul gandhi) ब्रिटेन (Britain) के दौरे पर हैं और उन्हें वहां अच्छे दौरे भी पद रहे हैं. राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन में हाउस ऑफ पार्लियामेंट (House of Parliament in London) के परिसर में ब्रिटिश सांसदों (British MPs) से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं. वहां विपक्ष का दमन हो रहा है. ब्रिटेन में अपोजीशन लेबर पार्टी (opposition labor party) के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने पार्लियामेंट के ग्रैंड कमेटी रूम में राहुल गांधी के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में राहुल ने अपने भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को भी शेयर किया.
भारत में किया जा रहा विपक्ष का दमन-राहुल गांधी
गनीमत तो देखो की ब्रिटेन में भी राहुल कार्यक्रम में जिस माइक्रोफोन (microphone) का इस्तेमाल कर रहे थे, वह खराब था. राहुल ने जानबूझकर इसी माइक में बोलना शुरू किया. उन्होंने कहा कि भारत में हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे हैं, लेकिन आप उन्हें चालू नहीं कर सकते. जब मैंने भारतीय संसद में अपनी बात रखने की कोशिश की है, तो ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है. राहुल ने कहा कि भारत में विपक्ष का दमन किया जा रहा है.
7 बार विदेशी धरती पर भारत सरकार के खिलाफ बयान दे चुकें हैं राहुल गाँधी
नोटबंदी और GST पर चर्चा की इजाजत नहीं
कार्यक्रम में राहुल ने नोटबंदी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत में नोटबंदी एक विनाशकारी फाइनेंशियल डिसीजन था, लेकिन हमें इस पर चर्चा करने की इजाजत नहीं थी. और तो और हमे GST पर भी चर्चा करने की इज़ाज़त नहीं है हमारे माइक ही बंद कर दिए जाते हैं. चीनी सैनिकों के भारतीय इलाके में प्रवेश करने के मामले में चर्चा करने की भी हमें अनुमति नहीं थी. ऐसे में हमें एक घुटन महसूस होती है.
भारतीय लोकतंत्र कमजोर हुआ, तो दुनिया कमजोर हो जाएगी
समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र एक वैश्विक सार्वजनिक अच्छाई है. भारत काफी बड़ा है, अगर भारत में लोकतंत्र को कमजोर किया जाएगा तो बाकि देशो का भी हाल बुरा हो जाएगा. भारत का लोकतंत्र अमेरिका और यूरोप के आकार का तीन गुना है और अगर यह लोकतंत्र टूट जाता है, तो यह पूरे विश्व में लोकतंत्र के लिए एक बड़ा झटका होगा.
ALSO READ: कैंब्रिज में राहुल गांधी ने मोदी सरकार के नीतियों की तारीफ करते हुए पीएम पर साधा निशाना
चैथम हाउस में बोले राहुल- कांग्रेस का अंत हो गया, ऐसा सोचना बेतुका खयाल है
सोमवार शाम को राहुल ने चैथम हाउस में बातचीत के सेशन में भाग लिया. यहां उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि वह भारत में हमेशा के लिए सत्ता में बनी रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. और ये कहना कि कांग्रेस का अंत हो गया है, ये बेतुका खयाल है. भाजपा के 10 साल शासन से पहले कांग्रेस 10 साल सत्ता में रही है. अगर आप इसे ठीक से देखें तो आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी ने ज्यादा समय तक देश संभाला है. और शायद यही वजह है की देश के कुछ चंद लोग अब हमे संभल रहे हैं.
प्रवासी भारतीयों से बोले राहुल- भारत खुले विचारों वाला देश था, अब नहीं रहा
राहुल गांधी ने रविवार को लंदन के हाउंस्लो में 1500 प्रवासी भारतीयों के बीच स्पीच भी दी. यहां उन्होंने कहा कि हमारा देश और खुले विचारों वाला देश है. एक ऐसा देश जहां हम अपने ज्ञान को गर्व के साथ देखते हैं. एक-दूसरे का हम सम्मान करते हैं. अब यह सब तबाह हो गया है. आप मीडिया में भी इसे देख सकते हैं. इसके बाद ही हमने भारत जोड़ो यात्रा करने की ठानी.
The BJP has no interest in listening to public’s opinion. Against the opposition, PM Modi comfortably uses agencies and spywares. A complete opposite picture of what it used to be under our government.
Shri @RahulGandhi‘s interaction at the Chatham House, London, UK. pic.twitter.com/XbdfKjEe8Y
— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 7, 2023
उन्होंने कहा, ‘मुझे बड़ा अजीब लगता है. एक भारतीय लीडर कैंब्रिज में अपनी बात कह सकता है. हार्वर्ड में अपनी बात कह सकता है, लेकिन भारतीय यूनिवर्सिटी में वह अपनी बात नहीं रख सकता है. विपक्ष किसी मुद्दे पर चर्चा करे, सरकार ऐसा नहीं होने देती। यह वो भारत नहीं है, जिसे हम कभी जानते थे.’
Also Read- 7 बार विदेशी धरती पर भारत सरकार के खिलाफ बयान दे चुकें हैं राहुल गाँधी.