मोदी तेरी कब्र खुदेगी वाले बयान पर पीएम ने दिया जवाब, खिलने वाला है कमल

0
474
मोदी तेरी कब्र खुदेगी वाले बयान पर पीएम ने दिया जवाब, खिलने वाला है कमल

मेघालय की धरती से कब्र  वाले बयान का पीएम ने दिया जवाब 

शुक्रवार को मेघालय की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बयान का जवाब दिया है और ये जवाब मोदी तेरी कब्र खुदेगी वाले बयान को लेकर है. दरअसल, पीएम मोदी ने शिलॉन्ग में रोड़ शो किया और इसके बाद एक एक चुनाव रैली की. खाना पर भाषण देते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इसी के साथ पीएम मोदी ने इस चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा मोदी तेरी कब्र खुदेगी वाले बयान  का भी जवाब दिया .

Also Read- अमृतसर में कट्टरपंथी अमृतपाल के समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से किया हमला, खालिस्तानी गुट का पंजाब में भयंकर बवाल….

पीएम ने दिया मोदी तेरी कब्र खुदेगी वाले बयान का जवाब 

पीएम मोदी ने इस चुनाव रैली में कहा कि कुछ लगो कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा. इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस रोड शो की तस्वीरों ने देश के कोने-कोने में आपका संदेश पहुंचा दिया है. मेघालय में चारों तरफ बीजेपी ही बीजेपी दिख रही है.

पीएम मोदी ने कहा खिलेगा कमल 

वहीं पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं. वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि ‘मोदी तेरी कब्र’ खुदेगी. लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना-कोना कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा. पर्वतीय हो या मैदानी इलाका. गांव हो या शहर हर तरफ कमल खिलता दिख रहा है. 

इसी के साथ प्रधानमंत्री ने मेघालय की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्यार, आपका यह आशीर्वाद. मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाऊंगा. आपके इस प्यार और आशीर्वाद का कर्ज मैं मेघालय का विकास कर चुकाऊंगा, आपके कल्याण के काम को गति देकर चुकाऊंगा. आपके इस प्यार को मैं बेकार नहीं जाने दूंगा.’

मेघालय को लेकर पीएम ने कही ये बात 

वहीं पीएम मोदी ने मेघालय को लेकर कहा कि मेघालय आज फैमिली फर्स्ट की बजाए People First वाली सरकार चाहता है, इसलिए आज कमल का फूल मेघालय की मजबूती, शांति और स्थिरता का पर्याय बन गया है. मेघालय के हितों को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी गई. आपको छोटे-छोटे मुद्दों पर बांटा गया. इस राजनीति ने आपका बहुत नुकसान किया है. यहां के युवाओं का बहुत नुकसान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here