पंजाब (Punjab) के अजनाला (Ajnala) में खालिस्तानी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थन में प्रदर्शन हो रहा है. अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने थाने पर कब्जा कर लिया है. वो सारे लोग गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. अमृतपाल के समर्थकों ने बड़ा हंगामा किया है. अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पंजाब पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए. फिर पुलिस पर हमला बोल दिया. उपद्रवियों के आगे पुलिस भागती नजर आई. उपद्रवियों ने पुलिस थाने पर भी कब्जा कर लिया. अमृतसर में जारी प्रदर्शन में अमृतपाल समर्थक जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं.
खालिस्तानी मुखिया के समर्थन में प्रदर्शन
बता दें कि ‘वारिस पंजाब डे’ का चीफ अमृतपाल सिंह थाने में अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचा था. लेकिन इस दौरान थाने के बाहर उसके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक थे. अमृतपाल सिंह के समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर तलवारों को बंदूकों के साथ दिखाई दिए. भारी संख्या में वे थाने के बाहर इकट्ठा हो गए. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत तूफान को भी गिरफ्तार कर लिया है.
अजनाला थाने में एफआईआर दर्ज
आप को बता दें कि अमृतपाल सिंह और उसके 6 साथियों पर मारपीट के आरोप के तहत अजनाला थाने में FIR दर्ज की गई है. अजनाला पुलिस ने अमृतपाल के एक साथी तूफान सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
जिसके खिलाफ तलवारों और कृपाणों के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है.
इस वजह से हुआ गिरफ्तार
कुछ दिन पहले ही खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी थी. खुद को सिख उपदेशक बताने वाले अमृतपाल ने कहा था कि शाह का हाल भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसा होगा. ये तो आपको ज्ञात ही होगा कि 1984 में इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
सोमवार को पंजाब के मोगा जिले के बुधसिंह वाला गांव में दिवंगत पंजाबी गायक दीप सिद्धू की बरसी के कार्यक्रम में शामिल अमृतपाल ने यह धमकी दी. शाह ने कुछ दिन पहले कहा था कि पंजाब में खालिस्तान समर्थकों पर हमारी कड़ी नजर है.
मान सरकार पर उठ रहे है सवाल
गौरतलब है कि पंजाब में एक खालिस्तानी के समर्थक में ऐसे प्रदर्शन से भगवंत मान सरकार पर राज्य की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. विपक्षी उनपर निशाना साध रहे हैं. प्रदर्शन के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें पुलिस उपद्रवियों से भागती हुई नजर आ रही है.