ऑस्‍ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों का भारतीयों पर हमला, 5 भारतीय हुए घायल तिरंगे का भी हुआ अपमान

ऑस्‍ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों का भारतीयों पर हमला,  5 भारतीय हुए घायल  तिरंगे का भी हुआ अपमान

ऑस्‍ट्रेलिया में क्यों हुआ भारतीयों पर हमला

रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में कुछ भारतीयों (Attack on Indians) पर हमला हुआ है और इस हमले में कई भारतीय लोग घायल हो गए हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (melbrone ) में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीयों के तिरंगा यात्रा पर हमला कर दिया जिसमें 5 भारतीय लोग घायल हो गए हैं.

Also Read- Pakistan के पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में हुआ बम धमाका, 25 पुलिसकर्मियों की मौत और 100 से ज्यादा लोग हुए घायल.

जानिए क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  खालिस्‍तानियों का दावा है कि इस जनमत संग्रह में शामिल होने के लिए 60 हजार लोग पहुंचे लेकिन असल‍ियत कुछ सौ से ज्‍यादा नहीं थी. यही नहीं इसमें बड़ी संख्‍या में पाकिस्‍तानी भी पहुंचे थे. वहीं कहा जा रहा है कि भारतीयों के जोरदार विरोध और जनमत संग्रह में शामिल होने वालों की कम संख्‍या की वजह से खालिस्‍तानी बौखला गए और उन्‍होंने हमला कर दिया. इस दौरान खालिस्‍तानियों ने तिरंगे का अपमान भी किया.  वहीं ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने बताया कि यह झंडा मेलबर्न फेडरेशन चौक का है. इस हमले में 5 भारतीय घायल हो गए हैं और एक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है

हमले का वीडियो आया सामने  

वहीं इस घटना का विडियो भी सामने आया है और इस विडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्‍तानी समर्थक तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे भारतीयों पर हमला कर रहे हैं . वहीं ऑस्‍ट्रेलिया में जनमत संग्रह से ठीक पहले ही खालिस्‍तानियों ने हिंदू मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था.

कई समय से चल रहा है भारत के खिलाफ अभियान

एक रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्‍तानी आतंकी पिछले कई दिनों से ऑस्‍ट्रेलिया में भारत के खिलाफ कई जहरीले अभियान चला रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तलवार लिए खालिस्‍तानियों को फेडरेशन चौक से अरेस्‍ट किया गया है. ऑस्‍ट्रेलिया के हिंदू मीडिया ने ट्वीट क‍िया, ‘खालिस्‍तानी गुंडे तलवार से लैस थे और उन्‍होंने तिरंगा लिए भारतीयों पर हमला कर दिया. उन्‍हें फेडरेशन चौक स्‍थल पर पुलिस ने अरेस्‍ट किया है.’ इस बीच विक्‍टोरिया पुलिस ने कहा है कि दो लोगों को अरेस्‍ट किया गया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्‍नून ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ कई जहरीले बयान दिए.

Also Read- क्या है पाकिस्तान में Economic Crisis की असल वजह, कौन कर रहा है पाकिस्तान की मदद, क्या है ड्रैगन के तेवर ?.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here