Trending

Pm Modi In Trinidad: प्रधानमंत्री मोदी का त्रिनिदाद और टोबैगो से गहरा है संबंध, 25 साल पहले विश्व हिंदू सम्मेलन में किया था ऐतिहासिक संबोधन

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 Jul 2025, 12:00 AM | Updated: 04 Jul 2025, 12:00 AM

Pm Modi In Trinidad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को त्रिनिदाद और टोबैगो के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस यात्रा के दौरान, उन्होंने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए उनकी यात्रा को साहस और धैर्य की मिसाल बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस कठिन परिस्थिति में भारतीय लोग यहां आए, वह किसी भी मज़बूत आत्मा को भी तोड़ सकती थी, लेकिन उन्होंने अपनी कठिनाइयों को उम्मीद और हिम्मत के साथ सहा और इस संघर्ष को पार किया।

और पढ़ें: Gujarat News: 12वीं में 26 बार फेल, फिर इंजीनियर और पीएचडी, अब 27वीं बार परीक्षा देने वाले गुजरात के अनोखे सरपंच से मिलें

प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो से पुरानी नाता- Pm Modi In Trinidad

यह नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री के रूप में त्रिनिदाद और टोबैगो की पहली यात्रा है, लेकिन उनका इस देश से पुराना रिश्ता है। 1999 में बीजेपी के महासचिव के तौर पर वह पहली बार इस देश की यात्रा पर आए थे। इस यात्रा के दौरान, उन्होंने अगस्त 2000 में आयोजित विश्व हिंदू सम्मेलन में भी भाग लिया था, जो कि पोर्ट-ऑफ-स्पेन में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में त्रिनिदाद और टोबैगो के तत्कालीन प्रधानमंत्री बासदेव पांडे, आरएसएस के तत्कालीन सरसंघचालक के. सुदर्शन और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

इस सम्मेलन का मुख्य विषय था ‘हिंदू धर्म और समकालीन विश्व समस्याएं – विकासशील तकनीक और मनुष्य की चुनौतियां’। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण से खुद को ग्लोबल हिंदू नेतृत्व के रूप में स्थापित किया। इसके बाद उन्हें बीजेपी के संगठन प्रभारी महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया और 2001 में वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने।

प्रधानमंत्री मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो’ से नवाजा गया है। यह सम्मान देश के भारतीय समुदाय के योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए कहा कि यहां के भारतीय समुदाय ने इस देश की आर्थिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि त्रिनिदाद और टोबैगो और भारत के लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, और हमारी मित्रता भूगोल या पीढ़ियों से परे है।

भारत और त्रिनिदाद के बीच सांस्कृतिक संबंधों की मजबूती

प्रधानमंत्री मोदी ने रात्रिभोज में प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ हिस्सा लिया, जहां उन्होंने उन्हें अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति और सरयू नदी के जल के साथ प्रयागराज के कुंभ का जल भेंट किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत और त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच गहरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक बताया।

सांस्कृतिक महत्व का भोजन

रात्रिभोज के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी को सोहारी के पत्ते पर भोजन परोसा गया। यह पत्ते त्रिनिदाद और टोबैगो के लोगों, विशेषकर वहां के भारतीय समुदाय के लिए बहुत सांस्कृतिक महत्व रखते हैं। त्योहारों और खास मौकों पर इस पत्ते पर खाना परोसा जाता है, जो कि भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़ा हुआ है।

और पढ़ें: CM Rekha Gupta Bungalow: 24 AC, 5 टीवी, 3 बड़े झूमर… दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के नए बंगले में लग्जरी सुविधाओं का तड़का

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds