Trending

25 सालों से गायब है बॉलीवुड का ये स्टार, कहां है, कैसा है, किसी को भी नहीं पता

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 29 May 2023, 12:00 AM | Updated: 29 May 2023, 12:00 AM

इंडस्ट्री में हर दिन कोई न कोई शख्स एक एक्टर बनने का सपना लेकर आता है. जहाँ कुछ लोगों को इस इंडस्ट्री में आसानी से पहचान मिल जाती है तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें कड़ी मेहनत करने के बाद भी पहचान नही मिलती साथ ही कुछ लोग ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें पहचान तो मिलती है लेकिन कुछ समय बाद वो गुमनाम हो जाते हैं ऐसे ही एक्टर राज किरण महतानी (Raj Kiran Mahtani) है जिन्हें बॉलीवुड में उनके काम के लिए पहचाना जाता था. एक समय में वो इंडस्ट्री का चमकता सितारा थे लेकिन सितारा गयब हो गया और आज उनके फैन्स के साथ-साथ उनके परिवार को भी उनकी तलाश है.

Also Read- 200 करोडी फिल्म समेत इन 7 फिल्मों ने बर्बाद किया अभय देओल का करियर. 

इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

Actor Raj Kiran Mahtani, राज किरण महतानी
Source- Google

एक्टर राज किरण महतानी का जन्म सिंधी परिवार (Raj Kiran Films) हुआ और साल 1975 में आई फिल्म ‘कागज की नाव’ से अपने फिल्म करिअर की शुरुआत की थी और 1980 के दशक में 100 से अधिक फिल्मों में दिखाई देने के बाद अपने करियर की ऊंचाई हासिल की थी. उन्होंने बॉलीवुड के कई हिट सुपरहिट फिल्मों में भी किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान लीड रोल के साथ-साथ सहायक भूमिकाओं में भी काम करते नजर आए लेकिन इसी बीच उनका करियर डगमगा गया और वो डिप्रेशन में चले गये.

राज किरण महतानी की गुमनामी की वजह

Actor Raj Kiran Mahtani
Source- Google

एक्टर राज किरण महतानी के डिप्रेशन में जाने की वजह से उन्हें मुंबई के भायखला पागलखाने में भर्ती कराया गया था और इस वजह से वह इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. वहीँ इस बीच कुछ समय बाद खबर आई कि वह कई वर्षों तक अमेरिका में वैरागी के रूप में रह रहा थे.

दरअसल, जून, 2011 में अमेरिका की यात्रा पर ऋषि कपूर ने लापता अभिनेता के भाई गोबिंद महतानी को फोन किया, जिन्होंने उन्हें बताया कि अभिनेता अटलांटा में एक पागलखाने में थे, जहां वह एक मानसिक बीमारी के कारण रह रहे थे. लेकिन 2011 में, उनकी बेटी ऋषिका ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर राज किरण के अटलांटा में पाए जाने की खबरों का खंडन किया था. उनका कहना था वह और उसका परिवार वर्षों से न्यूयॉर्क पुलिस और निजी जासूसों की सहायता से उसकी तलाश कर रहे थे और उसके बाद से अभी तक उनकी खोज जारी है.’

पापा राज की तलाश में हैं बेटियां 

Actor Raj Kiran Mahtani, राज किरण महतानी
Source- Google

एक्टर राज किरण की पत्नी का नाम रूपा (Wife of Raj Kiran Mahtani) था लेकिन अब उन्होंने दूसरी शादी कर ली है और अब उनका नाम रूपा मशरूवाला हो गया है. इसके अलावा राज की दो बेटियां हैं- रिशिका महतानी और मन्नत महतानी भी है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिशिका और परविरा को उनके पापा राज की आज भी तलाश है. उनका कहना है कि उनके पापा के पागलखाने की होने की खबर गलत है.

फिल्म ‘कर्ज’ से मिली जबरदस्त पहचान

Actor Raj Kiran Mahtani, राज किरण महतानी
Source- Google

एक्टर राज किरण महतानी (Raj Kiran Mahtani Films) ने कागज की नाव (1975), शिक्षा (1979), मान अभिमान (1980) और एक नया रिश्ता (1988) जैसी फिल्मों में उन्हें लीड रोल में देखा गया और साथ ही कर्ज (1980), बसेरा (1981), अर्थ (1982), राज तिलक (1984), और वारिस (1988) जैसी फिल्मों में कम किया लें फिल्म ‘कर्ज’ से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी. जिसके बाद से पॉपुलर हो गए लेकिन अब गुमनाम हैं.

Also Read- इन 15 बॉलीवुड स्टार्स का पाकिस्तान से है गहरा नाता.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds