Bollywood stars form Pakistan – पाकिस्तान एक समय पर भारत का ही हिस्सा था लेकिन बंटवारे के बाद भारत और पाकिस्तान अलग देश बन गए. भारत और पाकिस्तान को लेकर कई सारी मूवी बन चुकी है. जिसमें भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का जिक्र किया गया है. पाकिस्तान का निर्माण भारत के जरिए ही हुआ है जिसकी वजह से दोनों देशों की जड़े एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. जहाँ बटवारे के वक़्त कोई लोगों को अपनी जमीन छोडनी पड़ी थी. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग ऐसे हैं जिनके पूर्वज पाकिस्तान में रहते थे तो वहीं कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ लेकिन बटवारे के बाद वो भारत आ गए लेकिन इन लोगों को पाकिस्तान से गहरा कनेक्शन है.
Also Read- पाकिस्तान में शूट हुई थीं बॉलीवुड की ये फिल्में.
अमिताभ बच्चन – Bollywood stars form Pakistan
पाकिस्तान से कनेक्शन वाले स्टार्स की लिस्ट में पहला नाम है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का है. अमिताभ की मां तेजी बच्चन का जन्म पंजाब के लयालपुर में हुआ था, जिसे अब फैसलाबाद के नाम से जाना जाता है. वे सिख परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनके पिता का नाम सरदार खजान सिंह था, जो पंजाब में ही बैरिस्टर थे और इस वजह से अमिताभ बच्चन का कनेक्शन पाकिस्तान से है.
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख भी पाकिस्तान से ताल्लुख रखते हैं. शाहरुख खान के पिता मीर ताज मोहम्मद खान का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. ताज मोहम्मद ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन में हिस्सा लिया था और बंटवारे के दौरान पेशावर के बदले दिल्ली में रहने लगे थे और इस वजह शाहरुख का भी पाकिस्तान से कनेक्शन है.
संजय दत्त
संजय दत्त का भी पाकिस्तान से कनेक्शन है. संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के झेलम में हुआ था. वो वहां के एक जमींदार परिवार से थे. लेकिन बंटवारे के बाद अपनी जमीन-जायदाद छोड़ भारत आना पड़ा था और इस वजह से दत्त परिवार का रिश्ता पाकिस्तान से रहा है.
गोविंदा
गोविंदा के पिता और बॉलीवुड एक्टर अरुण कुमार आहूजा का जन्म का पाकिस्तान में हुआ था. वे बंटवारे के बाद भारत आ गये थे. और इस वजह से गोविंदा का भी पाकिस्तान से गहरा रिश्ता रहा है.
राजेश खन्ना
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना का पाकिस्तान से गहरा नाता है. फैसलाबाद के पास बूरवाला में राजेश खन्ना का घर है और अपने जन्म के बाद वो पांच साल की उम्र तक वह यहां रहे थे. उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान छोड़ दिया और भारत आ गए थे.
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता ऋतिक रोशन और उनके परिवार का भी पाकिस्तान से गहरा नाता है. ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश पाकिस्तान के लाहौर से ताल्लुक रखते हैं. इतना ही नहीं ऋतिक के दादाजी रोशनलाल नागरथ गुजरांवाला भी पंजाब पाकिस्तान से हैं और इस वजह से ऋतिक रोशन का अपनी माँ और पिता दोनों और पाकिस्तान से रिश्ता है.
दिलीप कुमार
मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म भी पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. उनका परिवार 1930 में मुंबई शिफ्ट हो गई. इसके बाद उन्होंने जॉब करना शुरू किया और इस वजह से दिलीप कुमार का भी रिश्ता भी पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है.
गुलजार
बॉलीवुड के मशहूर सॉंन्गराइटर, डायरेक्टर गुलजार का जन्म पाकिस्तान के दिना में हुआ था. बाद में उनकी फैमिली धीरे-धीरे मुंबई में आकर बस गई और इस वजह से उनका रिश्ता भी पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है.
अमरीश पूरी – Bollywood stars form Pakistan
बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाने वाले दिवगंत अमरीश पूरी का रिश्ता भी पाकिस्तान से है. दरअसल, अमरीश पूरी का जन्म साल 1932 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था और इस वजह से भी अमरीश पूरी का रिश्ता पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है.
पृथ्वीराज कपूर
कपूर परिवार के मुखिया यानी की पृथ्वीराज कपूर भी पाकिस्तान से संबंध रखते हैं. पृथ्वीराज कपूर का जन्म 1906 में फैसलाबाद में हुआ. पृथ्वीराज कपूर ने भारत की बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई तो इसने उनका साथ दिया और देखते ही देखते बॉलीवुड उनकी पहचान बन गया और उनके साथ कपूर खानदान की सभी पीढ़ियां फिल्म इंडस्ट्री जुडी हुई है. इसी के साथ राज कपूर का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ और इस वजह से राज कपूर की जन्मभूमि पाकिस्तान है.
राज कपूर
राज कपूर के का रिश्ता भी पाकिस्तान से रहा है. राज कपूर के पिता का जन्म पाकिस्तान में हुआ था साथ ही राज कपूर का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ और इस वजह से राज कपूर की जन्मभूमि पाकिस्तान है.
देव आनंद
देव आनंद का रिश्ता भी पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है. दरअसल, देव आनंद का जन्म गुरदासपुर डिस्ट्रिक पंजाब में हुआ जो आज पाकिस्तान का हिस्सा है और इस वजह से देव आनंद का रिश्ता पाकिस्तान से है.
राजेन्द्र कुमार – Bollywood stars form Pakistan
बॉलीवुड एक्टर राजेन्द्र कुमार का जन्म भी 20 जुलाई 1929 को पाकिस्तान में हुआ था और इस वजह से राजेन्द्र कुमार का रिश्ता भी पाकिस्तान से है.
विनोद कुमार
बॉलीवुड एक्टर विनोद कुमार भी इस पाकिस्तान से रिश्ता रखते हैं विनोद कुमार का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशवर में हुआ था और इस वजह से उनका रिश्ता पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है.
Also Read- इन 10 बॉलीवुड स्टार्स ने की है एक से ज्यादा शादियां.