Bollywood Films shot in Pakistan – जहाँ बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में होती है तो वहीं फिल्म के कुछ पार्ट की शूटिंग के लिए देश-विदेश की कई सारी अलग-अलग खूबसूरत लोकेशन चुनी जाती है. ये लोकेशन इतनी खूबसूरत है कि हर शख्स का मन होता है कि वो यहाँ पर जाए. क्योंकि फिल्मों में इस लोकेशन को काफी खूबसूरती से दिखाया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग पाकिस्तान में हुई है. दरअसल, पाकिस्तान में कई सारी खूबसूरत लोकेशन है जिन्हें पाकिस्तान की फिल्मों में देखा जा सकता है. वहीँ बॉलीवुड की भी फिल्में है जो पाकिस्तान में शूट हुई है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि बॉलीवुड की कौन-सी फिल्में हैं जो पाकिस्तान में शूट हुई है.
Also Read-पाकिस्तान में बैन हैं बॉलीवुड की ये सुपरहिट फिल्में.
पाकिस्तान में फिल्माई गई ये फिल्में
जानकारी के अनुसार, सालों पहले, रणधीर कपूर निर्देशित राज कपूर के ड्रीम प्रोजेक्ट हीना, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री ज़ेबा बख्तियार ने काम किया था. इस फिल्म की शूटिंग पाकिस्तान में हुई थी. वहीं इमरान हाशमी की फिल्म आवारापन पाकिस्तान में फिल्माई गई है. इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा लाहौर में शूट किया गया है। वहीं इन फिल्मों में मीनार-ए-पाकिस्तान और किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी जैसे फमेस लोकेशन देखी जा सकती है.
पाकिस्तान के लाहौर शहर मे शूट हुई ये फिल्म
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, भवानी जंक्शन (फिल्म) , दिल बोले हडिप्पा!, पृथ्वी (1998 फिल्म,) गदर: एक प्रेम कथा, मेंहदी, कलंक, लाहौर (फिल्म), मुग़ल ए आज़म (1960 फ़िल्म), पिंजर (फिल्म), तेरे प्यार में, तेरी याद, वीर जारा, फिल्मों की शूटिंग भी पाकिस्तान के लाहौर शहर में हुई है और कई फिल्मों की शूटिंग के पाकिस्तान के लाहौर शहर जैसा सेट बनाया गया है.
Bollywood Films shot in Pakistan
आपको बता दें, पाकिस्तान में बॉलीवुड का खूब क्रेज देखने को मिलता है. बॉलीवुड की कई फ़िल्में हैं जो पाकिस्तान में रिलीज़ हुई है और इन फिल्मों ने यहां पर खूब कमाई की है लेकिन कुछ फिल्में हैं जिन्हें पाकिस्तान में बैन कर दिया और इस वजह से ये फिल्म यहां पर रिलीज़ नही हुई.
Also Read- The Kerala Story में कितना सच और कितना झूठ? यहां समझे पूरी कहानी.