200 करोडी फिल्म समेत इन 7 फिल्मों ने बर्बाद किया अभय देओल का करियर

Abhay Deol
Source- Google

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान रखते थे लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनका जादू नहीं चल पाया और इसकी वजह वो 8 फिल्में बनी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई जिसकी वजह से अभय देओल बड़े परदे से दूर हो गए गये हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको अभय देवोल की उन 8 डिजास्टर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी वजह से उनका फ़िल्मी करियर बर्बाद हो गया

Also Read- साउथ के वो सुपरस्टार्स जो कर चुके हैं 2 से 3 बार शादी.

अभय की पहली फिल्म हुई फ्लॉप 

Abhay Deol
Source- Google

बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने साल 2005 में फिल्म ‘सोचा न था’ से अपने करिअर की शुरुआत की लेकिन ये फिल्म फ्लॉप ही गयी.  इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘आहिस्ता आहिस्ता’ आई और ये फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद उन्होंने एक चालीस की लास्ट लोकल (Ek Chalis Ki Last Local) में काम जो कि साल 2007 में आई और रिलीज के साथ ही अभय देओल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. वहीं इसके बाद अभय ने नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म मनोरमा सिक्स फीट अंडर (Manorama Six Feet Under) में भी काम किया जो  साल 2007 में रिलीज हुई और अभय देओल की यह उसी साल की दूसरी डिजास्टर फिल्म साबित हुई.

ये फिल्म भी हुईं फ्लॉप

Abhay Deol
Source-Google

वहीं इसके बाद साल 2009 में उनकी रोड मूवी (Road Movie) आई. जो दर्शकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आई थी और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर हुई. इसके बाद अभय ने देविका भगत द्वारा निर्देशित ने वन बाय टू (One By Two) फिल्म में काम किया यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी और रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इसके बाद अभय ने साल 2018 में नानू की जानू में काम किया और ये फिल्म भी फ्लॉप हो गयी.

Abhay Deol
Source- Google

200 करोड़ी फिल्म भी हुई फ्लॉप 

शाहरुख खान और अभय देओल स्टारर 200 करोड़ी फिल्म जीरो भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पीट गई थी और लोगों ने इसे सिरे से नकार दिया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. इसके बाद अभय ने देवेन मुंजाल द्वारा निर्देशित अभय देओल की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में वह करण देओल के साथ नजर आए थे. इसके बावजूद फिल्म नहीं चल पाई थी और इन सभी फिल्मों की वजह से बॉलीवुड में अभय देवोअल का करीयर डूब गया.

Abhay Deol
Source- Google

अभय अपने कजन सनी देओल (Sunny) और बॉबी देओल की तरह एक सफल एक्टर बनकर नहीं उभर पाए, लेकिन दर्शकों को फिल्मों में उनकी जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली.

Also Read- काफी रोमांटिक है इमरान खान की लव स्टोरी, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here