काफी रोमांटिक है इमरान खान की लव स्टोरी, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम

Imran khan love affair, Imran Khan Bollywood Actresses
Source- Google

Imran Khan Bollywood Actresses – पाकिस्तान के पूर्व पीएम और अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान इस समय चर्चा में बने हुए हैं और ये चर्चा उनके गिरफ्तार होने की है. इमरान खान ने जहाँ मैदान पर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर देश-विदेशों में अपनी पहचान बनायीं तो वहीं पाकिस्तान में वो अपनी सरकार बना कर खूब चर्चा में रहे लेकिन एक समय ऐसा था जब वो अपनी लव स्टोरी की वजह से चर्चा में रहे थे और उनका नाम भारत की कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा.  वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा आ रहे हैं.

Also Read- ‘The Kerala Story” के इस एक्टर ने वसूली सबसे ज्यादा फीस. 

रेखा के साथ जुड़ा था इमरान का नाम 

imarna khan love affair
Source- Google

क्रिकेटर से पाकिस्तान के पीएम बने इमरान खान तब चर्चा में आए जब  इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहली बार 1992 में वनडे विश्व कप जीता था. इस समय इमरान खान अपने खेल के शीर्ष पर थे और इस दौरान उनक नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा और कुछ एक्ट्रेस से उनका रिश्ता शादी तक भी पहुंचा. सबसे पहला इमरान खान का नाम बंगाली एक्ट्रेस मुनमुन से जुड़ा था. इमरान और मुनमुन सेन की नजदीकियों ने एक वक्त खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. कहा जाता था कि इमरान मुनमुन सेन को काफी पसंद करते थे और दोनों की रिलेशनशिप शादी तक भी पहुंची थी. लेकिन आखिर में ये रिश्ता टूट गया. इसके बाद इमरान खान का नाम रेखा भी जुड़ा था और दावा किया गया था कि इमरान ने रेखा से शादी कर ली थी लेकिन ये बात महज एक अफवाह निकली.

imran khan love affair
Source- Google

Imran Khan Affairs

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस के साथ भी रहा अफेयर 

इसके बाद इमरान खान का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ भी जुड़ा. लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं की.

shabana azmi and imran khan
Source- Google

वहीं, इसके बाद इमरान खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान का रिश्ता भी खूब चर्चा में रहा और अखबार से लेकर चैनल के कई शो में इन दोनों के रिश्ते की चर्चा हुई.

imran khan actress zeenat aman
Source- Google

कहा जाता है कि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 1979 में भारत दौरे पर आई थी. तब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये दावा किया गया था कि उस समय इमरान खान ने अपना 27वां जन्मदिन जीनत अमान के साथ मनाया था.

पूर्व पीएम और सीता वाहइट के साथ भी रहा इमरान  का रिश्ता 

sita white imran-khan and tyrian
Source- Google

वहीं कहा जाता है कि इमारना का पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के साथ भी अफेयर रहा साथ ही उनका अफेयर सीता वाहइट से भी रह और बिना शादी के एक बेटी को भी जन्म दिया. लेकिन इस इमरान ने सीता वाहइट की बेटी को अपनी बेटी कभी नहीं माना.

इमरान ने की तीन शादी
jemima goldsmith
Source- Google

वहीं, इमरान खान की लवलाइफ की बात करें तो इमरान खान तीन बार शादी कर चुके हैं सबसे पहले उन्होंने जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की थी. दोनों का रिश्ता 9 साल तक चला था और इन दोनों का तलाक हो गया.

 

इसके बाद इमरान ने रेहम खान से शादी करी जो सिर्फ 10 महीने तक ही चली.

Bushra Bibi
source- Google

Imran Khan Bollywood Actresses – इसके बाद इमरान खान ने बुशरा बीबी से तीसरी शादी की.

Also Read- साउथ के वो सुपरस्टार्स जो कर चुके हैं 2 से 3 बार शादी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here