भोपाल के कलेक्शन मैन अमरजीत सिंह गांधी की कहानी, 1800 ओंकार के चिन्ह, 110 देशों के सिक्के और नोट, बना डाला अनूठा म्यूजियम

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Dec 2024, 12:00 AM | Updated: 05 Dec 2024, 12:00 AM

Sikh Amarjit Singh Bhopal: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बैरसिया कस्बे के रहने वाले अमरजीत सिंह गांधी एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने अपने अनोखे कलेक्शन की वजह से न सिर्फ स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाई है। कपड़ों की दुकान चलाने वाले अमरजीत ने अपनी छोटी सी जगह में एक विशाल कलेक्शन म्यूजियम बना दिया है (Bhopal Collection Man), जिसमें उनके पास 60 साल पुराने विवाह पत्रिका के करीब 800 नमूने हैं। वहीं, सिख धर्म के पवित्र प्रतीक चिन्ह ओंकार के 1800 से अधिक और अलग-अलग प्रकार के कलेक्शन हैं। इसके अलावा ताश की गड्‌डी में पाए जाने वाले जोकर कार्ड जैसी अनूठी चीजें शामिल हैं।

और पढ़ें: क्यों हुआ था कोरिया का विभाजन? जानें इसका दर्दनाक इतिहास और संघर्ष की कहानी

कैसे शुरू हुआ कलेक्शन का सफर? (Bhopal Collection Man Amarjit Singh­)

अमरजीत के इस कलेक्शन (Amarjit Singh Museum) का सफर करीब 32 साल पहले शुरू हुआ, जब उनके दादा दौलत सिंह गांधी ने उन्हें एक विदेशी नोट दिया और इसे संभाल कर रखने को कहा। इस घटना ने अमरजीत के भीतर कलेक्शन का जुनून भर दिया। इसके बाद से उन्होंने विभिन्न प्रकार की चीजें इकट्ठा करना शुरू कर दिया।

Amarjit Singh Museum, Sikh Amarjit Singh Bhopal
Source: Google

उनका परिवार, रिश्तेदार, और दोस्त भी इस कलेक्शन में मदद करते हैं। परिवार के सदस्य जहां कहीं भी जाते हैं, वहां से यूनिक वस्तुएं उनके लिए लेकर आते हैं। उनका सपना है कि उनके इस छोटे से बैरसिया नगर को दुनियाभर में जाना जाए।

अमरजीत के अनोखे कलेक्शन- Sikh Amarjit Singh Bhopal

110 देशों के सिक्के और नोट

अमरजीत के पास दुनिया के 110 देशों के सिक्के और नोट हैं। भारत में विभिन्न वर्षों में छपे नोटों के डिजाइन का भी संग्रह है। यह उनके जुनून और समर्पण का एक बड़ा उदाहरण है।

1000 से ज्यादा माचिस के बॉक्स

उनके पास 1000 से अधिक मैच बॉक्स का कलेक्शन है। इनमें मेट्रो ब्रांड की माचिस के 6 अलग-अलग रंगों के बॉक्स भी शामिल हैं। कुछ माचिस के बॉक्स पर फिल्मों के पोस्टर और स्लोगन छपे हुए हैं।

1800 से अधिक ओंकार प्रतीक चिन्ह

सिख धर्म के पवित्र प्रतीक चिन्ह “ओंकार” के 1800 से अधिक यूनिक कलेक्शन ने उन्हें एवरेस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, और उत्तर प्रदेश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जैसे सम्मान दिलाए। ये रिकॉर्ड 2016 में दर्ज किए गए थे।

गुमनाम शहीद और तिरंगा कलेक्शन

अमरजीत के पास 1100 प्रकार के तिरंगों का संग्रह है। इसके अलावा, उनके पास 1200 गुमनाम स्वतंत्रता सेनानायकों का डाटा है, जो 37 सीडी में संग्रहित है। यह कलेक्शन न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक भी है।

Amarjit Singh Museum, Sikh Amarjit Singh Bhopal
Source: Google

हस्तलिखित और प्रिंटेड शादी कार्ड

अमरजीत के पास 60 साल पुराने हस्तलिखित शादी कार्डों से लेकर आधुनिक प्रिंटेड कार्डों का संग्रह है। उनके पास ऐसे 12,000 से अधिक शादी के कार्ड हैं, जो भारतीय विवाह परंपरा के बदलते स्वरूप को दर्शाते हैं।

अमिताभ बच्चन का विशेष संग्रह

अमरजीत के पास अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से जुड़ी अनमोल वस्तुएं हैं, जैसे कि हरिवंश राय बच्चन से लेकर आराध्या बच्चन तक के जन्मदिन और शादी की तारीखों वाले नोट, 1000 से अधिक फोटो, और अमिताभ बच्चन द्वारा लिखे गए पत्र।

ताश के जोकर और बियर बोतल के ढक्कन

उनके पास ताश की गड्डियों में मिलने वाले 1000 से अधिक जोकर कार्ड हैं। इसके अलावा, उनके पास बियर बोतल के 200 से अधिक यूनिक ढक्कन भी हैं।

सामाजिक योगदान और भविष्य की योजना

अमरजीत गांधी का सपना है कि वे अपने कलेक्शन को देशभर के स्कूलों में प्रदर्शित करें और बच्चों को कलेक्शन के महत्व से परिचित कराएं। उनका मानना है कि यह गतिविधि बच्चों में इतिहास और संस्कृति के प्रति रुचि जगाने के साथ-साथ संग्रह के प्रति प्रेम को बढ़ावा देगी।

उनके कलेक्शन का महत्व

अमरजीत का यह कलेक्शन केवल वस्तुओं का संग्रह नहीं है, बल्कि यह भारतीय परंपराओं, इतिहास, और संस्कृति का एक जीवंत दस्तावेज है। उनका यह प्रयास दिखाता है कि जुनून और समर्पण के साथ एक साधारण व्यक्ति भी असाधारण बन सकता है।

और पढ़ें: अमेरिकी स्कूलों ने पाठ्यक्रम में शामिल किया सिख धर्म, पढ़ाई जा रही धर्म से जुड़ी बातें, ये है इस बदलाव के पीछे की वजह

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds