भारत की 10 सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में, गदर 2 ने भी गाड़ दिए झंडे

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 Sep 2023, 12:00 AM | Updated: 04 Sep 2023, 12:00 AM

भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को लेकर बनी फिल्म ग़दर जब बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी तब उसे खूब पसंद किया था. वहीं अब हाल ही में फिल्म गदर का सेकंड पार्ट गदर-2 रिलीज़ हुआ है और इस समय इस फिल्म को इतना पसंद किया गया है कि गदर-2 अब कमाई के सबसे आगे और बाकि फिल्मों को पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है. इसी बीच इस पोस्ट के जरिए हम आपको भारत की 10 सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में के बारे में बताने जा रहे हैं साथ ही गदर-2 की कमाई के बारे में भी बताएंगे.

Also Read- जब शाहरुख की वजह से अमिताभ बच्चन के साथ हुई थी बदसलूकी!. 

दंगल (Dangal)

Dangal
Source-Google

बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म में पहली फिल्म का नाम दंगल है. कुस्ती पर बनी हुई ये फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में टॉप नंबर पर थी. फिल्म दंगल ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी तो वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (Bahubali 2: The Conclusion)

babubali 2
Source- Google

इसी के साथ इस लिस्ट में दूसरा नाम बाहुबली 2: द कन्क्लूजन फिल्म का है. साउथ के मेगास्टार प्रभास और राजा मौली की फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने भारत में जहाँ 500 से ज्यादा का बिज़नेस किया तो वहीं तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज हुई बाहुबली 2: द कन्क्लूजन ने वर्ल्डवाइड 1,810 करोड़ का शानदार कारोबार किया था.

आर आर आर (RRR)

RRR
Source- Google

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ फिल्म आर आर आर का है, इस फिल्म ने जहां नाटू- नाटू सॉन्ग ने जहाँ ऑस्कर जीता तो वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 1200-1258 करोड़ का कलेक्शन किया था.

केजीएफ़ : चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2)

KGF Chapter 2
Source- Google

इसी के साथ देश में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली टॉप 10 फिल्मों में फिल्म केजीएफ़ : चैप्टर 2 का नाम भी है इस फिल्म ने  7 दिन के अंदक 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया था. वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 1,200 -1,250 करोड़ रुपए कमाए थे.

पठान (Pathan)

pathan
Source- Google

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने भी करोड़ों की कमाई की. इस मल्टी स्टारर इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 1050 करोड़ का शानदार कारोबार किया था.

बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)

भारत की 10 सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में, गदर 2 ने भी गाड़ दिए झंडे — Nedrick News

बजरंगी भाईजान फिल्म भी इस लिट्स में शामिल है. सुपरस्टार सलमान खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बजरंगी भाईजान को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस फिल्म ने कई लोगों को इमोशनल तक कर दिया था. 2015 में रिलीज़ हुई सलमान खान की इस फिल्म ने करीब 970 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कमाई की थी.

सीक्रेट सुपरस्टार (Secret superstar)

Secret superstar
Source- Google

आमिर की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म भी इस लिट्स में शामिल है. साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 967 करोड़ रुपयों की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की थी.

पीके (PK)

PK
Source-Google

साल 2014 में आमिर खान की फिल्म पीके ने भी कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा , सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे बड़ सितारे मौजूद थे. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 854 करोड़ रुपए कमाए थे.

2.0 

2.0
Source- Google

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 भी इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म फिल्म रोबोट का दूसरा पार्ट है और इस फिल्म में अक्षय कुमार भी है. वहीं इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

बाहुबली : द बिगनिंग (Bahubali: The Beginning)

Bahubali: The Beginnin
Source- Google

इसी के साथ प्रभास की बाहुबली : द बिगनिंग फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में जहाँ साउथ सुपरस्टार प्रभास मेन रोल में थे तो वहीं राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना जैसे बड़े सितारे ने भी इस फिल्म में काम किया था. वहीं इस फिल्म ने टोटल 650 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

गदर 2 (Gadar-2)

Gadar-2
Source- Google

वहीं इस बीच सनी देओल की गदर 2 ने फिल्म दंगल को पीछे छोड़ते हुए करीब 493.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 500 के आंकडे को पर कर लिया है.

Also Read- लगातार 3 हिट देकर बनाया था रिकार्ड, लेकिन एक गलती और परदे से गायब हो गया ये सुपरस्टार. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds