Amitabh vs Shahrukh Details in Hindi – आज मेरे पास बंगला हैं, गाड़ी हैं, बैंक बैलेंस हैं, तुम्हारे पास क्या हैं ये डायलॉग बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म दीवार में बोला था और आज के समय में ये डायलॉग उनके ऊपर शूट भी करता है लेकिन वक़्त हर समय एक जैसा नही होता. ऐसा हम इसलिए हम कह रहे हैं क्योंकि एक समय था जब अमिताभ बच्चन कर्ज में डूब गये और फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें डायरेक्टर के सामने हाथ जोड़ने पड़े और जब तमाम कोशिशो के बाद उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला तब अमिताभ के साथ सेट पर बड़ी बदसलूकी हुई. जहाँ इस वजह से अमिताभ बहुत दुखी हुए और खुद को दोयम दर्जे का नागरिक समझने लगे.
Also Read- 13 फिल्मों में बाप-बेटी की जोड़ी ने किया काम, 7 में डूब गए करोड़ों रुपये.
अमिताभ के साथ फिल्म के सेट पर हुआ गन्दा बर्ताव
ये किस्सा साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ का है. जहाँ इस फिल्म में शाहरुख़ खान का अंदाज और ऐश्वर्या राय की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई तो वहीं अमिताभ के प्रिंसिपल वाला नारायण शंकर का सीरियस किरदार भी लोगों को खूब भाया. ये फिल्म ब्लॉबस्टर साबित हुई तो वहीं इस फिल्म से शूटिंग के दौरन अमिताभ के साथ गन्दा बर्ताव भी हुआ.
अमिताभ के ऊपर था करोड़ो का कर्ज
दरअसल, ये उस समय की बात है जब अमिताभ बच्चन ने खुद को दीवालिया घोषित कर दिया था ऐसा इसलिए क्योंकि उनके ऊपर करोड़ो का कर्ज था और आलम ये था कि कर्जदार उनके घर पैसा मांगने आने लगे जिसके बाद उन्हें महान डायरेक्टर यश चोपड़ा की याद आई. अमिताभ यश चोपड़ा के पास गए और उन्होंने एक फिल्म की मांग की और यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म ‘मोहब्बतें’ में काम दिया.
इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान (Amitabh vs Shahrukh Details) एक साथ बड़े परदे पर दिखे. अमिताभ नारायण शंकर एक प्रिंसिपल तो वहीं शाहरुख एक टीचर आर्यन के किरदार में नजर आए और ऐश्वर्या राय नारायण शंकर की बेटी और आर्यन की प्रेमिका बनी.
बिग बी खुद को समझने लगे थे दोयम दर्जे का एक्टर
इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और सभी एक्टर सेट पर एक-साथ नजर आए लेकिन फिल्म ‘मोहब्बतें’ की शूटिंग के दौरान बिग बी अपने आप को ‘दोयम दर्जे के नागरिक’ जैसा महसूस करने लगे थे और इसकी वजह शाहरुख़ खान थे
अमिताभ बच्चन के खास दोस्त अमर सिंह ने खुलासा किया था कि फिल्म ‘मोहब्बतें’ की शूटिंग के दौरन अक्सर अमिताभ उनके साथ वक्त बिताते थे और चर्चा भी करते थे. वहीं अमर ने बताया कि ‘मोहब्बतें’ की शूटिंग के बाद अमिताभ जब आते थे तो बड़े दुखी रहते थे. उन्हें लगता था कि फिल्म के सेट पर शाहरुख खान को ज्यादा तवज्जो मिल रही है.
ऐसा वो इसलिए समझते थे क्योंकि यश चोपड़ा ने जहाँ अमिताभ के साथ ‘दीवार’ और ‘कभी-कभी’ फिल्म बनाई थी और इस दौरान यश और अमिताभ साथ ही रहते थे तो वहीँ फिल्म ‘मोहब्बतें’ शूटिंग के दौरान वो खुद को दोयम दर्जे का समझने लगे.
ब्लाकबस्टर साबित हुई फिल्म
अमिताभ ऐसा इसलिए समझते थे क्योंकि फिल्म ‘मोहब्बतें’ उन्हें काफी सिफारिश से मिली थी. वह खुद चल कर इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा के पास आए थे. मोहब्बतें ही वो फिल्म थी, जिससे अमिताभ बच्चन ने अपनी ‘हीरो’ वाली इमेज को छोड़ा और एक उम्रदराज व्यक्ति का रोल निभाया और शाहरुख खान. जिमी शेरगिल, उदय चोपड़ा, जुगल हंसराज, प्रीति झंगियानी, ऐश्वर्या राय बच्चन, शमिता शेट्टी, अनुपम खेर, अर्चना पूरन सिंह और किम शर्मा की वजह से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस फिल्म के जरिए ही इंडस्ट्री में अमिताभ के दिन वापस आए .
Also Read- जब अपनी इस गलती के लिए मिस्टर परफेक्ट ने मांगी थी रानी मुखर्जी से माफी.