Anil Dhawan Bollywood Career – कहते हैं वक़्त कभी भी बदल सकता है लेकिन बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के लिए ये लाइन गलत साबित हो गयी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जहाँ बॉलीवुड में कई एक्टर रातों-रात सुपरस्टार बने तो वहीं एक सुपरस्टार ऐसा भी है जिसने रेखा, मुमताज, नीतू सिंह, जया बच्चन जैसे खुबसूरत एक्ट्रेस के साथ रोमांस किया और उनके सिर पर सुपरस्टार का ताज भी सजा लेकिन उनसे एक गलती हो गयी जिसकी वजह खुबसूरत एक्टर्स के साथ रोमांस करने वाला ये सुपरस्टार अनिल धवन जो डेविड धवन के भाई और वरुण धवन के चाचा हैं सिर्फ 3 सुपरहिट फिल्में करने के बाद बड़े परदे से गायब हो गये.
Also Read- जब शाहरुख की वजह से अमिताभ बच्चन के साथ हुई थी बदसलूकी!.
फिल्म ‘चेतना’ से किया था डेब्यू
फिल्म ‘चेतना’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले मशहुर डायरेक्टर डेविड धवन और वरुण धवन के चाचा अनिल धवन (Anil Dhawan debut film) का नाम 70 के दशक में काफी पॉपुलर हुआ. 1970 की आई उनकी पहली फिल्म ‘चेतना’ ब्लॉकबस्टर थी. इसके बाद अनिल की दूसरी फिल्म ‘मन तेरा तन मेरा’ रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और इसके बाद उनकी तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पिया का घर’ (1971) आई और ये फिल्म भी सुपरहिट रही.
जहाँ दर्शक उनके फिल्मों के दीवाने थे तो वहीं अनिल धवन हैंडसम और उनका डैसिंग लुक भी कमाल का था साथ ही उनके हेयर स्टाइल के कई दर्शक फैन भी थे. ये वो समय था जब बॉलीवुड के कई एक्टर अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, विनोद खन्ना स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन अनिल धवन डिमांडिग सुपरस्टार बन चुके थे
कामयाबी पर आ गया घमंड
अनिल धवन (Anil Dhawan Bollywood Career) की फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज था साथ उनसे जुड़े कई गाने भी एवरग्रीन गानों की लिस्ट में शामिल हुए और ये ही वजह रही कि उन्हें अपनी कामयाबी पर घमंड आ गया और इस दौरान उनसे एक बड़ी गलती हो गयी और ये गलती बदलते वक्त के दौर वाली थी. जिसकी वजह से वो 80 का दशक आते-आते वो गुमनाम हो गए और अंत में ये सुपरस्टार गायब हो गया.
इस गलती की वजह से डूब गया करियर
दरअसल, जहाँ 70 के दशक में लोगों को रोमांटिक मूवी खूब पसंद आती तो वहीं 80 का दशक एक्शन फिल्मों का आया और इस दौरन परदे पर रोमांस करके तीन ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले अनिल (Anil Dhawan Bollywood films) ने एक्शन फिल्म करने से मना कर दिया और ये ही उनकी बड़ी गलती थी. एक्शन फिल्मों में काम नहीं करने की वजह से उन्हें फिल्में कम मिलने लगीं और वो दौर आया जब ये रोमांटिक सुपरस्टार साइड रोल करने पर आ गये और इस तरह 3 हिट फिल्में देने के बाद उनका करियर का सूरज डूब गया.
Also Read- 13 फिल्मों में बाप-बेटी की जोड़ी ने किया काम, 7 में डूब गए करोड़ों रुपये.