Trending

Doctor Death Devendra Sharma: दिल्ली पुलिस ने पकड़ा ‘डॉक्टर डेथ’ देवेंद्र शर्मा, 9 सालों में की 100 से ज्यादा हत्याएं

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 May 2025, 12:00 AM | Updated: 21 May 2025, 12:00 AM

Doctor Death Devendra Sharma: डॉक्टरों को आमतौर पर जिंदगी बचाने वाला माना जाता है, लेकिन जब कोई डॉक्टर खुद हत्याओं के पीछे हो तो ये सोच डरावनी हो जाती है। दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जो ‘डॉक्टर’ नहीं बल्कि कुख्यात हत्यारा निकला। देवेंद्र शर्मा नाम के इस शख्स पर 100 से ज्यादा हत्याओं का आरोप है और वह पहले भी एक हत्या के मामले में फांसी की सजा पा चुका है।

और पढ़ें: Odisha Murder Case: गोद ली हुई बेटी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर की मां की हत्या, अफेयर और संपत्ति बना वजह

100 से ज्यादा हत्याएं, 9 साल का खौफनाक सफर- Doctor Death Devendra Sharma

पुलिस की जांच में सामने आया है कि देवेंद्र शर्मा, जो थाना छबड़ा, गांव पुरैनी अलीगढ़ का निवासी है, ने 1995 से 2004 के बीच 9 सालों में अपने गिरोह के साथ मिलकर 100 से ज्यादा हत्याएं की थीं। वह अपनी इन गुनाहों को छुपाने के लिए मरे हुए लोगों की लाशों को कासगंज की हजारा नहर में फेंक देता था। यहां की नहर में मगरमच्छ उन लाशों को खा जाते थे, जिससे कोई सुराग नहीं मिल पाता था। यह खुलासा पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला रहा।

Doctor Death Devendra Sharma
Source: Google

सजा भुगतने के बाद पैरोल पर घर गया, फिर हुआ फरार

डॉक्टर देवेंद्र शर्मा पर हत्या का मामला था और उसे जयपुर की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वर्ष 2020 में उसे 20 दिन की पैरोल मिली, जिसके दौरान वह छर्रा थाने में अपनी नियमित हाजिरी लगाता था। इसी दौरान वह अपने गांव गया था, लेकिन आधे घंटे बाद ही वहां से लापता हो गया। उसके फरार होने की सूचना पुलिस को मिली और उसकी तलाश शुरू हुई।

दिल्ली में विधवा से शादी कर छुपा रहा था अपना असली चेहरा

पैरोल पर बाहर आने के बाद देवेंद्र शर्मा ने अपनी पहचान छुपाने के लिए दिल्ली में एक विधवा से शादी कर ली। इसके बाद उसने उसके साथ रहना शुरू किया और प्रॉपर्टी के काम में लग गया। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छह महीने बाद उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी।

Doctor Death Devendra Sharma
Source: Google

गांव में फैली सनसनी, परिवार का कहना

गांव के लोग बताते हैं कि देवेंद्र शर्मा के पुस्तैनी मकान में कोई नहीं रहता। उसके पिता के नाम 14 बीघा खेती है, लेकिन देवेंद्र ने गांव में खेती और मकान बेचने की बात कही थी। उसके बाद वह गांव वापस नहीं आया। इस खबर से गांव में खलबली मची हुई है।

और पढ़ें: Ballia Crime News: बलिया में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दहलाया गांव, शव को 6 टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंका

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds