Trending

बागेश्वर धाम सरकार के प्रवचन: क्या कलयुग में कुछ अच्छाई भी है, जानिए महाराज जी ने क्या कहा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 28 Jul 2023, 12:00 AM

Bageshwar Maharaj ke Pravachan – बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar) जो दरबर लागते हैं और इस दरबार में आए लोगों के दुखों का निवारण करते हैं. इसी के साथ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री श्रीराम कथा भी करते हैं. जहाँ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में आए हुए लोगों के दुखों का निवारण करने के लिए मशहूर हैं तो वहीं श्रीराम कथा करते हैं और अपनी कथा के जरिए लोगों को ज्ञान की बातें बताते हैं. वहीं अपनी श्रीराम कथा के जरिए बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कलयुग की अच्छाई के बारे में बताया है.

Also Read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: कथा सुनने की सही उम्र क्या है, महाराज जी से जानिए..

कुछ इस तरह का होगा कलयुग 

दरअसल, कलयुग को लेकर कहा गया है कि इस कलयुग के बाद दुनिया समाप्त हो जाएगी. वहीं इस कलयुग को लेकर ये भी कहा गया है कि इस युग में धरती पर अन्य युगों से ज्यादा अधर्म और पाप बढेगा. वहीं शास्त्रों में कलयुग को लेकर  ये भी कहा जो नहीं सोचा था वो भी इस युग में होगा. जैसे बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान, जल संकट का सामना करेंगे साथ मनुष्य अपने कर्मों का फल भुगतेंगे और इस दौरान खूब पाप बढेगा. वहीं इस कलयुग को लेकर कहते हैं ये युग अच्छा नहीं है लेकिन बागेश्वर धाम के महाराज ने कलयुग की अच्छाई बताई है.

महाराज ने बताई कलयुग की ये है अच्छाई 

अपने कथा के दौरान कलयुग को लेकर बागेश्वर धाम के महाराज ने कहा कि कलयुग का एक और नाम है करयुग जैसे करोगे वैसा पाओगे. वहीं बागेश्वर धाम के महाराज के कहा जहाँ कलयुग में बारे है वहां अच्छाई भी है. बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि इस युग में भगवन नाम लेने कि छूट है. वहीं जो भी भगवन का नाम लेता है उसे न यग करने कि जरूरत है न ही पूजा पथ बस भगवन का नाम है अ और वो नौका पार हो जाएगी.

लाखों की संख्या में बागेश्वर धाम के भक्त

आपको बता दें, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री जहाँ श्री राम कथा के लिए फेमस थे तो वहीं इस कथा के दौरान वो दरबार भी लगाते हैं. बागेश्वर धाम के महाराज जहाँ अपने दरबार में आए लोगों की परेशानी दूर करते हैं तो वहीं श्रीराम कथा के दौरान उनके द्वारा बताई गयी बातें भी काफी चर्चा में रहती है.बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के देश-विदेश में कथा करते हैं और यहाँ पर दरबार भी लगाते हैं. जहां बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु (Bageshwar Maharaj ke Pravachan) आते हैं तो वहीं उनकी कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी आते हैं.

Also Read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: स्त्री का प्रमुख धर्म क्या है, बागेश्वर धाम सरकार से जानिए.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds