बागेश्वर महाराज के प्रवचन – मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar) जो अपने दरबार में आए हुए लोगों के दुखों का निवारण करते हैं और साथ देश-विदेश में श्रीराम कथा भी करते हैं. वही नसी बीच अपनी कथा के जरिए बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने बात कही है और ये बताया है कि स्त्री का धर्म क्या है ? वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
Also read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: महाराज जी की कड़वी मगर सच्ची बातें.
महाराज ने बताया पत्नी का धर्म क्या है
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी कथा में एक कहानी सुनाते हुए बताया कि पत्नी का धर्म पति का सेवा करना है. जहाँ पत्नी द्वारा पति की सेवा करने से स्वर्ग मिलता है और पति बूढ़ा हो निर्धन हो या गर्रेब हो जैसा भी हो एक स्त्री को अपनी पत्नी की सेवा करनी चाहिए और साथ नहीं छोड़ना चाहिए
पति का भी है स्त्री के प्रति धर्म
इसी के साथ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी बताया कि अगर कोई स्त्री अपनी पति को छोडकर किसी और पुरुष का साथ देती है वो नरक कि भागीदार होती है. वहीं बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि जहाँ पत्नियों का धर्म है अपनी पति की सेवा करना तो वहीं पति का भी धर्म है अपनी पत्नियों के अलवा किसी और स्त्री का संग नहीं करना अगर वो ऐसा करते हैं तो वो भी नरक के भागीदार होते हैं.
दरबार में आते हैं लाखों की संख्या में श्रद्धालु
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु (Bageshwar Dharm sarkar Followers) आते हैं साथ ही उनकी कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. दरअसल, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनते हैं और इसके साथ के एक बड़ा दरबार लगाते हैं. बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री पूरे देश-विदेश में प्रसिद हैं और विदेशों भी कथा करते हैं. वहीं बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में आए लोगों की परेशानी किसी के बिना बताए ही कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं. इसी के साथ पंडित शास्त्री कस्बों-शहरों में जाकर श्रीराम कथा भी करते हैं.
महराज की कमाई का जरिया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धीरेंद्र कृष्ण की हर महीने की कमाई 3.5 लाख रुपये है और ये कमाई फिक्स नहीं है क्योंकि उनकी संस्था कोई कंपनी या बिजनेस नहीं है. उनके पास करोड़ों सनातनियों का प्यार है. कोई कुछ दे जाता है और कोई कुछ चढ़ा जाता है. हंसते हुए उन्होंने कहा था कि जितने सनातनी उतनी कमाई. इससे अंदाजा लगा लो,
Also Read- बागेश्वर बाबा के प्रवचन: कथा सुनने की सही उम्र क्या है, महाराज जी से जानिए.