बागेश्वर बाबा के प्रवचन – मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar) जहाँ दरबार की वजह से चर्चा में रहते हैं तो वहीं बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री श्रीराम कथा के लिए भी काफी मशहूर हैं. दरअसल, दरबार लगा कर यहाँ पर आए लोगों के बारे में किसी के बिना बताए ही मन की बात कागज के एक पर्चे पर लिख देते हैं और इस समस्या का निवारण भी बताते हैं. इसी के साथ पंडित शास्त्री कस्बों-शहरों में जाकर श्रीराम कथा भी करते हैं. वहीं अपने दरबार और कथा के लिए मशहूर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कुछ बाते बतायई है जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि ये बातें कडवी है लेकिन ये बातें सच्ची है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इन्ही बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read – बागेश्वर धाम महाराज को 7 साल की सजा! … इसलिए दावा सच करने से चूके धीरेंद्र शास्त्री?..
मुसीबत के वक़्त ये चीजें आएंगी काम
अपनी कथा के दौरान बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि जहाँ लोग समझते हैं कि मुसीबत के वक़्त सिर्फ विद्या, विनय, विवेक, सहस, सुक्रित, सूक्ति और राम हैं और यही चीजें हैं जो काम आएंगी हर मुसीबत में ये ही 7 चीज हैं जो आपके काम आने वाली है. इसी के साथ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने ये भी कहा कि लोग कहते हैं कि उनके अपने काम आयेंगे या लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. कल आप मर गए तब पत्नी भी सिर्फ दरवाजे तक ही जाएगी आपका बेटा जिसके लिए अपने सबकुछ किया और उसे लेकर आप जहाँ गर्व महसूस कर रहे हैं वो भी सिर्फ शमशान तक जायेगा.
राम का नाम का करें सुमिरन – बागेश्वर बाबा के प्रवचन
इसी के साथ बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने ही ये कहा कि आखिरी समय जब आता है तब लोग भी शमशान तक का ही साथ साथ देंगे. जहाँ अपने लोग और आपके बच्चे शमशान से आने के बाद नहाते हैं क्योंकि कही भूत न आ जाये. इसलिए आखिरी समय तक सिर्फ राम का नाम साथ देगा और राम के नाम का सुमिरण करते हैं तो आखिर समय और हर मुसीबत में विद्या, विनय, विवेक, सहस, सुक्रित, सूक्ति और राम का नाम ही काम आयेगा.
विदेशों में भी कथा करते हैं महाराज
आपको बता दें, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु (Bageshwar Dharm sarkar Followers) आते हैं साथ ही उनकी कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. दरअसल, बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री कथा सुनते हैं और इसके साथ के एक बड़ा दरबार लगाते हैं. बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री पूरे देश-विदेश में प्रसिद हैं और विदेशों भी कथा करते हैं.
Also Read- बागेश्वर धाम: धीरेंद्र शास्त्री पर FIR, मुंबई की इस संस्था ने दी खुली चुनौती