Trending

‘सैया भये कोतवाल फिर काहे का डर’: पढ़िए दिल्ली सरकार की नाक के नीचे एक भ्रष्ट डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र ने कैसे बर्बाद किया हसनपुर डिपो

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 12 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 12 Jul 2023, 12:00 AM

Pushpendra Singh Corruption Case Details in Hindi – हाल ही में दिल्ली के हसनपुर डिपो में एक लड़की के साथ हुए दुर्व्यवहार और डिपो में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था और इस मामले को लेकर Nedrick News ने एक खबर लिखी और मामले के पूरे घटनाक्रम को बताया. जिसके बाद इस मामले पर कार्रवाई हुई लेकिन इस मामले को दबा दिया गया है. वहीं, इस मामले को दबने के बाद यहाँ फिर से एक घटना सामने आई है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. और यह नया मामला, इसके पहले जो मामला आया था उससे भी संगीन प्रतीत होता दिख रहा है.

और पढ़ें: मुझे ख़ुश करो नहीं तो…भ्रष्टाचार और शोषण का अड्डा बना दिल्ली सरकार का हसनपुर डिपो

जानिए क्या है मामला

सबसे पहले बात जानते हैं कि मामला क्या है. हसनपुर डिपो (Pushpendra Singh Corruption Case) की एक महिला मार्शल ने शिकायत की थी कि डिपो में काम करने वाले प्रदीप कुमार (टोकन नंबर – 79053) काफी समय से उनके पीछे पड़ा हुआ है वो उनकी कई बार अनुपस्थिति (Absent) लगा देता है तो कई बार उन्हें लेट ड्यूटी करने पर मजबूर करता है और ये सब वो उसका शोषण करने के लिए करता था.

इसे लेकर डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह के पास शिकायत भी हुई थी और बताया गया था कि वहाँ पर काम करने वाले प्रदीप कुमार (टोकन नंबर – 79053), रंजीत (टोकन नं0 73889) हर महीने पैसे लेकर संवाहकों, चालकों और मार्शलों…जिनका नाम चालक जगतराम, प्रमेन्द्र, श्रवण कुमार, सतेन्द्र आदि हैं, संवाहक- नित्या, सोनिया, कमल, अनुज, कपिल पांचाल और मार्शल – लोकेश, सोनू, गुलशन, पंकज आदि है, उन्हें मनचाही ड्यूटी दे देते हैं. लेकिन इस शिकायत के बाद भी पुष्पेंद्र के आंखों पर पट्टी बंधी रही.

इस मामले में हरीश (टोकन नं0 76804) और वरूण सागर (टोकन नं0 76804) भी शामिल थे. कहा गया कि प्रदीप तथा वरूण सागर अब शराब पीकर हरीश (टोकन नं0 76804) एवं रंजीत ( टोकन नं0 73889) के कहने पर डिपो में लडाई, झगडे करते है, वसूली करते हैं और पैसों को ऊपर तक पहुंचाते हैं. जिनकी शिकायत डिपो के साथ-साथ आर.एम.(ईस्ट) में भी की जा चुकी है परन्तु इन चारों के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है. इसी के साथ इस घटना में CGM बलराज (जिसे ईस्ट दिल्ली के सभी डिपो का मालिक कहा जाता है) वो भी शामिल था. जब मामला सामने आया तब CGM बलराज के रिटायर होने के कुछ ही दिन रह गए थे.

रिटायर होने से पहले उन्होंने यहाँ पर हो रहे भ्रष्टाचार को होने दिया और रिटायर के आखिरी दिनों में इस मामले को लेकर सभी लोगों को निर्दोष साबित करते हुए गलत रिपोर्ट पेश की और भ्रष्टाचार से कमाया हुआ सारा पैसा लेकर बड़ी आसानी से निगल कर रिटायर हो गया. इसके साथ ही अब भ्रष्ट बलराज अपनी नियुक्ति फिर से कराने के लिए सरकारी अफसरों के पीछे लगा हुआ है. (बहुत जल्द हम CGM बलराज आजतक के काले कारनामे का खुलासा करेंगे) डिपो में कुछ इस कदर माहौल है कि डिपो में फिर से भ्रष्टाचार होने की संभवाना जताई गयी तो अब ऐसा भी एक मामला  फिर से डिपो में हुआ है.

पैसे लेकर लोगों का ट्रांसफर रोकता है पुष्पेंद्र

Nedrick News की पड़ताल के अनुसार, हेडक्वार्टर से हसनपुर डिपो में काम करने वाले 100 से 150 लोगों के ट्रान्सफर करने का नोटिस जारी किया गया था लेकिन यहाँ पर भ्रष्टाचार कुछ इस कदर है कि डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह (Pushpendra Singh Hasanpur depot) को जिसने भी पैसा दिया उसका ट्रान्सफर रोक दिया गया और जिन लोगों ने पैसा नहीं दिया उन सभी लोगों को रिलीव कर दिया. वहीं जिन लोगों को रिलीव नही किया गया उनमें से एक हैप्पी नाम का कर्मचारी भी हैं जिसके खिलाफ हाल ही में शिकायत दर्ज हुई.

मिली जानकारी के अनुसार, हैप्पी उर्फ़ मोहित (टोकन नंबर – 86164) नाम का जो कर्मचारी है उसका नाम ट्रान्सफर आर्डर में था लेकिन मोहित (टोकन नंबर – 86164) ने पैसे देकर अपना ट्रान्सफर रुकवा दिया और उसे कण्ट्रोल रूम की ड्यूटी दे दी गयी. वहीं इस बीच मोहित (टोकन नंबर – 86164) में यहाँ के गेटकीपर से लड़ाई-झगडा किया जिसके बाद 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को इस मामले की सूचना दी गयी और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है.

पुष्पेंद्र सिंह का गैर जिम्मेदाराना रवैया

इसी के साथ जब इस मामले को लेकर Nedrick News ने डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह (Pushpendra Singh Corruption Case Details) से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने इस मामले को लेकर गैरजिम्मेदारना ढंग से जवाब दिया उन्होंने कहा कि ये मेरा पर्सनल ऑफिसियल मेटर है. वहीं उन्होंने इस बात से भी इंकार कर दिया कि हैप्पी उर्फ़ मोहित (टोकन नंबर – 86164) नाम का कोई कर्मचारी हमारे यहां काम नहीं करता है साथ ही ये भी कहा हमने सबको रिलीव कर दिया है.

इस मामले से पहले जहाँ हमने एक खबर प्रकाशित की थी और हसनपुर डिपो में महिला कर्मचारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न और भ्रष्टाचार क बारे में बताया था ये सभी चीजें डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह की देखरेख में हुआ उन्हें इन सभी मामलों की खबर थी लेकिन डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह ने कोई भी करवाई नहीं की जहाँ दिल्ली की केजरीवाल सरकार खुद को आम आदमी बताते हुए देश में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने और उसके खिलाफ करवाई करने की बात करती है तो वहीं उसी केजरीवाल सरकार में CGM बलराज और डिपो मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह जैसे लोग भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिनके खिलाफ न कोई भी करवाई हुई न इस मामले में अभी तक उनसे कोई जवाब माँगा गया.

Also Read- फार्म हाउस को ध्वस्त करने वाली Noida Authority इन सवालों से कैसे बचेगी?. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds