प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी सोनम ने किया सुसाईड, जानिए क्या है पूरा मामला

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 27 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 27 Oct 2023, 12:00 AM

उत्तर प्रदेश के कनौज में ‘प्रधानमंत्री आवाज योजना’ का नाम पर ठगी 21 साल की सोनम ने किया सुसाईड. सोनम को प्राथमिक इलाज के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया रेफेर. इलाज के समय सोनम की हुई मौत. जाँच से पता चला है कि ‘प्रधानमंत्री आवाज योजना’ के नाम पर उसके साथ ठगी हुई, मारने से पहले लडकी ने वाट्सऐप पर ठगों से पैसे लौटाने की गुहार लगाई थी. एक गरीब परिवार की लडकी ने 13580 रुपए की ठगी होने पर जहर पी लिया, साथ ही अपनी डायरी में लिखा कि अगर मुझे पैसे वापिस नहीं मिले तो मैं मर जाऊँगी.

और पढ़ें : हर ठग बीजेपी से ही क्यों निकल रहे हैं ? UP STF के हत्थे चढ़ा मोदी के नाम पर पैसे बटोरने वाला ‘महा ठग’

जानिए ठगी की पूरी घटना

इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया है कि सोनम ने सुसाइड क्यों किया, इसका पता उसकी डायरी से चला. इसके बाद रिश्नेतेदारों ने सोनम का फोन चेक किया. इसमें मदन सर और आदित्य नाम से दो नंबरों पर वाट्सऐप चैट मिली.  हम आपको बता दे कि जो बातें सोनम ने चैट में लिखी थी वही बातें डायरी में भी लिखी थी.  इस ठगी की शुरुवात 10 अक्टूबर को हुई थी. 10 अक्टूबर को सोनम ने आदित्य नाम  के व्यक्ति से प्रधानमंत्री योजना के बारे में बात की थी.

जिसके बाद सोनू ने वॉट्सऐप चैट पर फोन पर के कुछ स्क्रीन शॉट भेजे जिसमे उसने कुल 13580 भेजे थे. जिसके बाद से ही सोनम का पहन उठाना बंद कर दिया था, जिसके बाद सोनम को आशंका होने लगी और ठग सा लगने लगा. जिसके बाद सोनम ने उनसे कहा कि अगर आप सरकारी है तो फ़ोन क्यों नहीं उठा रहे है. और लगातार सोनम उनसे अपने पैसे मांगती रही, सोनम में अपनी डायरी में लिखा है कि “ये मेरे साथ ही क्यों हो रहा है, अगर मुझे पैसे नहीं मिले तो मैं वापिस घर नहीं जाऊँगी, मैं मर जाऊँगी”.

girl committed suicide
Source – Google

और अगले दिन को ने जहर पी कर आत्महत्या कर ली, अब पुलिस से पुलिस से पता चला है कि अब मदन सर और आदित्य के बारे में खोज चल रही है… वो कौन है ?

हम आपको बता दे कि ऐसे ठगों से बचाव के कुछ उपाय होते है, हमे हमेशा सतर्क रहना चाहिए. सरकारी योजना वाले कभी भी ऐसे फ़ोन पर पैसे, otp या पर्सनल डिटेल्स नहीं लेते है. आईये हम बताते है कि प्रधानमंत्री आवास योजना पर कैसे आवेदन करे.

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाने के लिए 2023 का आवेदन पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से भरा जा सकता है. आप प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट या https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हम आपको बता दे कि सरकारी योजना के लिए फ़ोन पर किसीको कोई डिटेल न दे और ठगी से बच के रहे.

और पढ़ें : फ़र्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में परिवार समेत आजम खान को हुई सात साल की सजा .. जानिए क्या है पूरा मामला

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds