देश में इन दिनों मोदी सरकार से जुड़े ठग घूम रहे है. यह ठग खुद को कभी मोदी सरकार के करीबी बताते है तो कभी मोदी सरकार के आधिकारी, ऐसे में मोदी सरकार से जुड़ा एक ओर ठग अनूप चौधरी पकड़ा गया है जो खुद को मोदी सरकार का करीबी बताता है, जिसमे खुद को VIP दिखाने के लिए, खुद ही कुछ पुलिसकर्मी को तैनात किया है. जिससे देखकर लोग उन्हें VIP समझे.
अयोध्या : यूपी पुलिस ने खुद को मोदी सरकार के मंत्रालय का सदस्य बताकर, करोड़ो का ठग करने वाले अनूप चौधरी को पकड़ लिया है.साथ ही उसके ड्राईवर को भी पकड़ लिया गया है. अनूप खुद को रेल मत्रालय का सदस्य बताता था. और लोगो से फ्रोड करता था. इससे यूपी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनूप चौधरी उत्तराखंड, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में लेटरपैड भेज कर प्रोटोकॉल दिए जाने की माँग करता था. और अफसरों पर रौब जमाता था, अनूप चौधरी पर उत्तराखंड पुलिस ने 15 हजार का इनाम रखा था. इसक यूपर कई जालसाजी के मुकदमे दर्ज थे. यह अपने साथ कुछ पुलिसकर्मी भी रखता था, जिससे यह खुद का रौब बढ़ा सके और खुद को VIP दिखा सके.
और पढ़ें : सवाल के बदले कैश: क्या है महुआ मोइत्रा का पूरा मामला, हर एक बात यहां समझिए
ध्यान देने की बात है कि ऐसे ठगों की कुछ तस्वीरे मोदी और उनके कुछ नेताओ के साथ भी देखी गयी है. लेकिन सवाल अब भी वही है, ठगों का सम्बंध मोदी सरकार से ही क्यों होता है?
और पढ़ें : बसपा सांसद को ‘आतंकवादी’ कहने वाले रमेश बिधूड़ी के अब तक के 5 सबसे विवादित बयान
इसे पहले भी गुजरात में ऐसे ही एक ठग किरण भाई पटेल को पकड़ा गया था, जिसने खुद को PMO का अधिकार बताया था. जिसने जम्मू कश्मीर प्रशासन से खुद को सरकार का अधिकारी बता कर अपनी Z+ सुरक्षा ली थी, साथ ही कई ठग भी किए थे, जिससे बाद किरण भाई पटेल पुलिस द्वारा पकड लिए गए थे.
आपने पहले छोटे ठग देखे होंगे, लेकिन आज हम किसी छोटे ठग की नहीं बल्कि अनूप चौधरी जैसे महाठग की बात कर रहे है, क्यों कि अनूप चौधरी ने आम जनता को ही नहीं बल्कि मीडिया को भी घुमा दिया और एक उधमी बनकर मीडिया को इंटरव्यू दिया था. ठग अपनी बातो से लोगो को ऐसे घुमा देते है कि समझ नहीं आता क्या सही है और क्या नहीं…
और पढ़ें : जन्म की तारीख से लेकर डिग्री तक, पीएम मोदी से जुड़ी इन 12 चीजों में भयंकर झोल है!