Lok Sabha Elections 2024: हम सब जानते है कि हरियाणा में चुनाव का माहौल चल रहा है. सभी पार्टियाँ लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी हुई है. इस चुनाव में कोंग्रेस, इनेलो, JJP के साथ अब RJP भी बीजेपी सरकार गर्म गर्मी का माहौल बनाने में लगी है.जिसमे RJP के नेता बार बार बीजेपी को निशाना बना रहे है.और साथ ही खुद के पांव जमाने की कोशिश कर रहे है.
हरियाणा के कैथल जिले में RJP के भाई शेर सिह राणा जी ने कुछ बयान दिए है. जिनमे उनका कहना है कि ‘कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव के नाम पर बस झूठे वादे किए है. लोगो को हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर भडकाया है’.भाई शेरसिह राणा जी ने हरियाणा तक को कहा है कि ‘इन सरकारों ने हमारे बच्चो को हमेशा मुगलों के साथ होने वाली लड़ाई ही स्कूल में पढाई है. जिससे हमारे बच्चो के दिमाग में जा सकते की मुग़ल यानि मुसलमान हमारे दुश्मन है. उन्होंने कहा कि इससे अच्छा पहले ही हम हमारे समुदाय कि अलग पार्टी बना लेते. जिससे हम हमारे समजा को हमारे हिसाब से चलते’. उन्होंने बताया कि हम खुद सता में आएंगे, और सारी जातियों का उधार करेंगे. क्यों कि सरकार जानबूझकर जातियों में मुतभेड करवा रहे है’.
जागिये और अपने अधिकार माँगिये- दुष्यन्त सिह
इसके साथ ही राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य (RJP) के अध्यक्ष ठा० दुष्यन्त सिह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हिन्दू धर्म की तो सब चर्चा करते है. कभी कभी दिल मे दर्द को छुपाऐ बैठे बहन भाइयो की बात कर लिया करो . जैसे मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं को मंहगाई की बजह से घर की रसोई चलाने मे व्यापारियों को व्यापार करने मे, युवाओ को रोजगार पाने मे परदेश मे आकर रह रहे गरीब मजदूर प्राइवेट सेक्टर मे नौकरी कर रहे बहिन भाईयों की जो अपने जीवन को चलाने के लिये संघर्ष कर रहे जैसे खाद्य पदार्थों मे आटा,तेल,सब्जी, दाले, दूध अन्य राशन वही गैस, पैट्रोल,डीजल, बिजली आदि सभी वस्तुओं ने मँहगाई की चरम सीमा को पार कर सभी को परेशान कर दिया है
वही बेरोजगारी भी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है क्यो कि व्यापार जगत मे छोटे सेक्टर बंद होते जा रहे है बड़े उद्योगपतियों को तबज्जो दी जा रही है. लेकिन RJP के दुष्यन्त का यह मानना है कि यह सब परेशानियों के लिये हम सब स्वयं जिम्मेदार है. क्यो कि सरकार को हम सब ने इन समस्याओं के लिये भी तो चुना था जो हम सब अब भूल गये है और हम सब अपने अधिकार मांग नही रहे है, तो इसमे सरकार की गल्ती नही है हम सब की है, कहावत है कि बिना रोये माँ भी बच्चे को दूध नही पिलाती है यह देश द्रोह नही यह आपके अधिकार है जागिये और अपने अधिकार माँगिये’.
और पढ़ें : सवाल के बदले कैश: क्या है महुआ मोइत्रा का पूरा मामला, हर एक बात यहां समझिए