Trending

Boney Kapoor No Entry 2: ‘नो एंट्री 2’ में क्यों नहीं हैं सलमान, अनिल और फरदीन? बोनी कपूर ने दिया बड़ा जवाब

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 20 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 20 Aug 2025, 12:00 AM

Boney Kapoor No Entry 2: बॉलीवुड की हिट कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ पिछले कुछ समय से चर्चा में है। फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि पहले पार्ट की मशहूर स्टारकास्ट सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान इस बार इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। यह खबर सुनकर फैंस जरूर निराश हुए, लेकिन बोनी कपूर ने इसका कारण समझाया और साथ ही बताया कि इस बार कौन से नए कलाकार फिल्म में नजर आएंगे।

और पढ़ें: Sholay Movie: न सिप्पी, न सलीम-जावेद… धर्मेंद्र ने बताया शोले के पीछे कौन था असली मास्टरमाइंड, जिसकी वजह से फिल्म बनी ‘कल्ट क्लासिक’

इंतजार तो किया, पर ‘मौका’ निकल गया- Boney Kapoor No Entry 2

बोनी कपूर ने बताया कि लगभग 8-10 साल तक टीम ने कोशिश की कि पुरानी स्टारकास्ट को साथ लेकर फिल्म बनाई जाए, लेकिन वो संभव नहीं हो पाया। उन्होंने कहा, “यह हमारा नुकसान है कि हम वही स्टार कास्ट नहीं रख पाए। हमने इतने साल इंतजार किया, लेकिन कुछ भी तय नहीं हो पाया।” उन्होंने आगे कहा कि सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की कमी जरूर खलेगी क्योंकि वे शानदार कलाकार और अच्छे इंसान हैं। बोनी कपूर ने सलमान को ‘शानदार इंसान’, अनिल को ‘कमाल का भाई और एक्टर’ और फरदीन को ‘फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन लोगों में से एक’ बताया।

बोनी कपूर ने यह भी माना कि इंतजार करते-करते समय निकल गया और अब ‘गाड़ी आगे बढ़ गई है।’ उनका मानना है कि पुराने कलाकारों को लेकर अब अफसोस जरूर रहेगा, लेकिन नई टीम के साथ कुछ नया करने की उम्मीद भी बनी हुई है।

नए चेहरे, नई ऊर्जा

‘नो एंट्री 2’ की नई स्टारकास्ट में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह युवा कलाकार अपनी अलग छवि और स्टाइल के कारण दर्शकों में खासे लोकप्रिय हैं। हालांकि कुछ समय पहले यह अफवाहें भी थीं कि दिलजीत फिल्म से बाहर हो सकते हैं, लेकिन बाद में उन्होंने और बोनी कपूर ने इन खबरों को खारिज कर दिया।

बोनी कपूर ने बताया कि नई टीम के साथ यह फिल्म एक नया अंदाज लेकर आएगी। हालांकि पुराने कलाकारों की याद आएगी, लेकिन फिल्म की कहानी और कॉमेडी को नए तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है। निर्देशक अनिस बज़्मी भी सीक्वल में वही हैं, जो पहली फिल्म की सफलता का बड़ा हिस्सा थे।

अनिल कपूर का रिएक्शन

वहीं, जब ‘नो एंट्री 2’ की स्टारकास्ट में अनिल कपूर को शामिल न करने की खबरें आईं, तब अनिल कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। 2022 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने बताया था कि टीम जल्द ही शूटिंग की डेट फाइनल करेगी। हालांकि बाद में बोनी कपूर ने बताया कि अनिल कपूर इस नई कास्टिंग से नाराज़ थे क्योंकि उनके लिए फिल्म में कोई भूमिका नहीं बची थी।

फिल्म की रिलीज़ डेट और क्या उम्मीद करें?

‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग 2025 के मिडल में शुरू होने की उम्मीद है। इस बार की फिल्म में नए कलाकारों के साथ साथ एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जो इसे पूरी तरह से अलग बनाएगा।

बोनी कपूर ने कहा है कि इस फ्रैंचाइज़ी को लेकर टीम के मन में बहुत उम्मीदें हैं और वे चाहते हैं कि दर्शकों को भी एक ताज़गी भरा अनुभव मिले।

और पढ़ें: Why Gangsters Targeting Celebrities: पहले सलमान, फिर कपिल और अब एल्विश! क्यों बॉलीवुड और डिजिटल सितारे बन रहे हैं गैंगस्टरों का टारगेट?

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds