Trending

भोजपुरी इंडस्ट्री की एक और एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, जानें किस गम से जूझ रही थीं अमृता पांडे?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 30 Apr 2024, 12:00 AM | Updated: 30 Apr 2024, 12:00 AM

भोजपुरी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। पिछले साल भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत से इंडस्ट्री अभी उबरी भी नहीं थी कि एक और भोजपुरी एक्ट्रेस की आत्महत्या की खबर आ रही है। दरअसल, शनिवार 27 अप्रैल को आदमपुर घाट रोड स्थित दिव्यधाम अपार्टमेंट में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडे ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को जैसे ही खबर मिली, वह तुरंत अपार्टमेंट पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक अमृता को काफी समय से फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। इस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थी।

और पढ़ें: ओवरकॉन्फिडेंट में साइन की 12 फिल्में … राज 2 की सक्सेस के बाद फ्लॉप करियर पर झलका अध्ययन सुमन का दर्द 

एक्ट्रेस के पति ने दिया बयान

अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ से हुई थी। वह मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अभी तक उनके कोई संतान नहीं है। अपने करियर के चलते अमृता ने फैमिली प्लानिंग के बारे में नहीं सोचा था। वहीं अब एक्ट्रेस की मौत के बाद रविवार को भागलपुर पहुंचे मृत उनके पति चंद्रमणि झांगड़ ने पुलिस को बताया कि मोटापे के कारण फिल्मों में काम नहीं मिलने से अमृता डिप्रेशन में चली गयी थी। मोटापा कम करने के लिए एक्ट्रेस ने दो-तीन दिन तक खाना नहीं खाया और वह डाइट पर थी। साथ ही, वह ओसीडी बीमारी से पीड़ित थी, जिस वजह से एक्ट्रेस का मुंबई में इलाज चल रहा था।

एक्ट्रेस पहले भी कर चुकी है खुदकुशी का प्रयास

पुलिस को अपनी जांच में यह भी पता चला कि मृतक ने पहले भी अपनी बहन और मां के सामने आत्महत्या का प्रयास किया था। इधर, अमृता की मौत मामले में अप्राकृतिक मौत (यूडी) केस दर्ज किया गया है। मृतक की मां मनिका पांडे के बयान पर जोगसर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जब वह कमरे में पहुंची तो उनकी बेटी अमृता फंदे से लटक रही थी। जिसके बाद उसे नीचे उतारा गया और तुरंत उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आत्महत्या से पहले लगाया व्हाट्सऐप स्टेटस

अमृता ने अपनी मौत से पहले व्हाट्सएप पर एक स्टेटस पोस्ट किया था। अब उनके स्टेटस को उनकी आत्महत्या की वजह से जोड़ा जा रहा है। उनका आखिरी स्टेटस था, ‘दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी। हमने अपनी नाव डुबा के उसका सफर आसान कर दिया।’

आपको बता दें कि अमृता की मौत के बाद उनका परिवार गहरे सदमे में है। उनके मुताबिक, वह डिप्रेशन में थीं लेकिन अपनी नवीनतम वेब सीरीज प्रतिशोध की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित थीं। परिजन इस बात से हैरान हैं कि आखिर उसे ऐसा क्या महसूस हुआ कि उसने अचानक आत्महत्या कर ली। हाल ही में 18 अप्रैल को उसकी बहन की शादी हुई है। वह इस शादी से बहुत खुश थी। डिप्रेशन का इलाज भी चल रह था। पुलिस का कहना है कि अब इस मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी।

और पढ़ें: 5 साल तक डेट करने के बाद भी शादी तक नहीं पहुंच सका नीलम और बॉबी का रिश्ता, एक्टर के पिता बने ब्रेकअप की वजह

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds