‘बिग बॉस 17’ की शुरुआत होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े का किस्सा शुरू हो गया है. जहाँ शो के पहले दिन घर में लड़ाई-झगड़ा देखें को मिला तो वहीं अब खबर है कि बिग बॉस के घर में एंट्री करते हुए अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा के पति बेवफा हो गये हैं.
Also Read- Bigg Boss 17 को होस्ट करने के लिए सलमान खान ने ली है तगड़ी फीस.
जानिए क्या है मामला
दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ घर में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट ने कपल एंट्री की थी. वहीं घर में एंट्री करने के बाद जहां पति-पत्नियों के जोड़े साथ में नजर आए तो वहीं अब के रिश्ते के बीच दरार पड़ती दिख रही है.
https://twitter.com/BiggBoss/status/1714521061105283329
रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट सब अपनी –अपन्बी रह पर चल रहे हैं. जहाँ एक तरफ जहां ऐश्वर्या को ये समझ नहीं आ रहा है कि शो का फॉर्मेट क्या है तो दूसरी तरफ अंकिता अपने पति से ये शिकायत कर रही हैं कि वो दूसरे के साथ है, लेकिन उनके साथ नहीं है.
Tomorrow's episode Promo – Couples Drama https://t.co/N98WohLh3G
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 17, 2023
अंकिता के पति विक्की हुए बेवफा
इसी के साथ अंकिता लोखंडे को भी अपने पति विक्की जैन से शिकायत है. वो कहती हैं, ‘तूने मुझे घर से आते हुए बोला था कि हम सब साथ हैं, लेकिन हम दोनों तो कहीं नहीं है. मुझे दुनिया हर्ट नहीं कर सकती, मुझे मेरा इंसान हर्ट कर सकता है और मैं हर्ट हुई हूं.’ फिर विक्की उन्हें सॉरी बोलते हैं, लेकिन वो आगे कहती हैं, ‘मुझे अकेलापन लग रहा है. तू हर जगह है विक्की बस मेरे साथ नहीं है. मुझे फीलिंग आ रही है.’
‘बिग बॉस’ Aishwarya Sharma Bhatt और Neil Bhatt से कह रहे हैं, ‘दो ऐसे लोग हैं, जिन्हें समझ में ही नहीं आ रहा है कि चल क्या रहा है और वो करना क्या चाहते हैं!’ ये सुनने के बाद नील भट्ट अपनी बीवी की तरफ देखते हुए कहते हैं, ‘मतलब ये मानना होगा कि हम बोरिंग हैं सर.’ फिर ‘बिग बॉस’ की आवाज आती है, ‘हम तो कह रहे हैं.’ फिर ऐश्वर्या शर्मा अपने पति से पूछती हैं, ‘क्या करें क्या!’ फिर नील उन्हें समझाते हैं, ‘खुलकर बात करो.’ फिर ऐश्वर्या मजाक में पूछती हैं, ‘बिग बॉस आपका फॉर्मेट क्या है?’ फिर नील बताते हैं कि वो प्लानिंग करके नहीं आए हैं. ऐश्वर्या रोने भी लगती हैं और कहती हैं कि उनके मूड स्विंग हो रहे हैं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है.
घर के तीन सदस्य हुए नॉमिनेट
वहीं इस अभी तक इस शो में तीन सदस्य नॉमिनेट हो गये हैं. बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि उन्होंने किस सदस्य की गलत कास्टिंग की है. यानी कौन घर में उनके फॉर्मेट के हिसाब से फिट नहीं है. मकान नंबर 1 यानी दिल वालों ने मनारा चोपड़ा को नॉमिनेट किया. मकान नंबर 2 दिमाग वालों ने नाविद सोले और मकान नंबर 3 दम वालों ने अभिषेक कुमार को नॉमिनेट किया है. ये तीनों सदस्य इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
https://twitter.com/ColorsTV/status/1714543717338501458
आपको बता दें, 15 अक्टूबर 2023 को शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ, जिसमें इस सीजन के 17 कंटेस्टेंट्स इस शो का हिस्सा बने. इस सीजन में ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, जिगना वोरा, सना रईस खान, सोनिया बंसल, अनुराग डोभाल: The UK07 Rider, सनी आर्या उर्फ सनी तहलका, रिंकू धवन, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी उर्फ अचानक भयानक, नाविद सोले हैं.
Also Read- मनोरंजन बिग बॉस के घर में कैद हुए ये 17 कंटेस्टेंट्स, देखें लिस्ट.





























