Bigg Boss 17 को होस्ट करने के लिए सलमान खान ने ली है तगड़ी फीस

Bigg Boss 17 host Salman Khan
Source- Google

Bigg Boss 17: छोटे परदे पर सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 शुरू हो गया है. जहाँ रविवार को ग्रैंड प्रीमियर के दौरन 17 कंटेस्टेंट ने इस शो में एंट्री की और बिग बॉस के घर में कैद हो गये तो वहीं बिग बॉस के घर में कैद होने के लिए इन कंटेस्टेंट ने मोटी रकम वसूली है. इसी के साथ बिग बॉस शो को होस्ट करने के लिए सलमान खान ने भी करोड़ो रूपये चार्ज किए हैं .

Also Read- बिग बॉस के घर में कैद हुए ये 17 कंटेस्टेंट्स, देखें लिस्ट. 

शो से 200 करोड़ रुपये की कमाई करेंगे सलमान खान 

जानकारी के अनुसार, जहाँ सलमान खान के बिग बॉस के पुराने सीजन को होस्ट करने की फीस लाख से करोड़ के बीच थी तो वहीं इस बार ये आकंडा 10 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है. सलमान खान हर हफ्ते बिग बॉस  वीकेंड का वार होस्ट करते हैं. वहीं इस बार का वीकेंड का वार होस्ट करने के लिए सलमान खान ने हर हफ्ते 12 करोड़ रुपये की फीस ली है यानि कि सलमान खान हफ्ते में 2 बार एक एपिसोड करने के 6 करोड़ रुपये कमाएंगे. शो अगर चार महीने तक चलता है, तो फिर सलमान खान पूरे सीजन के लिए 200 करोड़ रुपये की कमाई करेंगे.

बिग बॉस के शो 14 साल से जुड़े हैं सलमान खान 

सलमान खान बिग बॉस के शो से 14 साल से जुड़े हुए हैं और अब वे शो का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. जहाँ उन्होंने होस्ट के रूप में बिग बॉस की जर्नी 2010 में शुरू की थी तो वहीं अभी तक तक वो इस शो से जुड़े हुए हैं और इस शो को होस्ट कर रहे हैं.

हर साल होती है सलमान खान की फीस में बढ़ोतरी 

सलमान खान से सबसे पहले बिग बॉस का चौथा सीजन होस्ट किया था और  इस समय उन्हें 2 करोड़ से आस-पास फीस ली थी. वहीं इसके बाद बाद हर साल उनकी फीस बढ़ोतरी होती गयी और इस बार बिग बॉस के सीजन 17 का शो होस्ट करने के लिए वो 12 करोड़ रूपये ले रहे हैं. वहीं इस समय सलमान खान भारत में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले टीवी होस्टों में से एक हैं,

सिंगल वर्सेस कपल्स है इस बार के शो की थीम 

आपको बता दें, इस बार की बिग बॉस की थीम बेहद खास है और ये थीमे दिल दिमाग और दम की है. इस शो का प्रोमो 15 सितंबर को कलर्स चैनल ने रिलीज किया था. प्रोमो के वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग. बिग बॉस 17 बहुत जल्दी आ रहा है. वो भी सिर्फ कलर्स चैनल पर. वहीं सीजन 17 की थीम की बात करें तो ये सिंगल वर्सेस कपल्स बताई जा रही है.

Also Read- बिग बॉस 17: मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे समेत इन कंटेस्टेंट को हर हफ्ते मिलेंगे लाखों रूपए. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here