जानें कौन है अमर सिंह, जिन्हे  “2023 न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर” से किया गया था सम्मानित

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Dec 2024, 12:00 AM | Updated: 05 Dec 2024, 12:00 AM

Amar Singh Australian of the year: ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य ने भारतीय मूल के 42 वर्षीय सिख वालंटियर अमर सिंह को उनकी समाजसेवा के लिए पिछले साल प्रतिष्ठित “2023 न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलियन ऑफ द ईयर अवार्ड” से नवाजा गया था। अमर सिंह को यह सम्मान COVID-19 महामारी, बाढ़, सूखा और जंगलों में लगी आग जैसे कठिन समय में राहत कार्यों के लिए दिया गया था। उन्हें इस सम्मान के लिए अन्य तीन लोगों के साथ चुना गया था और न्यू साउथ वेल्स सरकार ने 3 नवंबर 2022 को अमर सिंह को ‘स्थानीय नायक’ श्रेणी में घोषित किया था।

और पढ़ें: भोपाल के कलेक्शन मैन अमरजीत सिंह गांधी की कहानी, 1800 ओंकार के चिन्ह, 110 देशों के सिक्के और नोट, बना डाला अनूठा म्यूजियम

समाज सेवा में योगदान: Amar Singh Australian of the year

अमर सिंह (Who is Amar Singh) ने 2015 में “टर्बन्स 4 ऑस्ट्रेलिया” (Turbans 4 Australia) नामक एक चैरिटी संगठन की स्थापना की, और वे इसके वर्तमान अध्यक्ष हैं। यह संगठन प्राकृतिक आपदाओं, वित्तीय संकट, खाद्य असुरक्षा और बेघर होने जैसी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों की मदद करता है। सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर कई कठिन समय में समुदायों के लिए राहत अभियान चलाए। यह संगठन पश्चिमी सिडनी में हर हफ़्ते 450 खाद्य पैकेट और किराने का सामान वितरित करता है, जिससे स्थानीय लोगों में भूख कम करने में मदद मिलती है।

इसके अलावा सिंह और उनकी टीम ने सूखे से पीड़ित किसानों और बाढ़ प्रभावित लिस्मोर क्षेत्र के लोगों को भी आवश्यक सहायता प्रदान की। कोविड-19 महामारी के दौरान जब पूरा देश लॉकडाउन में था, तब टर्बन्स 4 ऑस्ट्रेलिया ने अलग-अलग जगहों पर रहने वाले लोगों को भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराईं। इन कार्यों के दौरान संगठन ने सामाजिक एकता और सहयोग का एक महत्वपूर्ण उदाहरण प्रस्तुत किया।

सामाजिक एकता और बहुसंस्कृतिवाद के पैरोकार

प्रेस विज्ञप्ति में न्यू साउथ वेल्स सरकार ने बताया कि अमर सिंह ने अपनी दाढ़ी और पगड़ी के कारण देश में जातीय अपमान और भेदभाव का सामना किया है, लेकिन उन्होंने कभी भी समाज सेवा के अपने मार्ग को नहीं बदला। उनके अनुसार, मानवता की सेवा करते समय धर्म, भाषा या सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को कभी भी बीच में नहीं लाना चाहिए। उनका मानना है कि यह कार्य सिर्फ और सिर्फ मानवता की सेवा है, और इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए।

लोग कहते थे आतंकवादी

सिंह ने कहा, एक बार एक सहकर्मी ने मुझसे कहा था कि मैं आतंकवादी जैसा दिखता हूँ। मेरे दैनिक जीवन के दौरान, सड़क पर अजनबी लोग मुझसे कई बार पूछते थे कि क्या मैं बम लेकर जा रहा हूँ, या मैं अपनी पगड़ी के नीचे क्या छिपा रहा हूँ। उन्होंने कहा, मैं चाहता था कि ऑस्ट्रेलियाई लोग सिखों को ऐसे लोगों के रूप में देखें जिन पर वे भरोसा कर सकते हैं और ज़रूरत के समय उनकी ओर रुख कर सकते हैं।

अमर सिंह ने अपने जीवन में समाज के लिए जो कार्य किए हैं, वे न केवल एक प्रेरणा का स्रोत हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि समाज में विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों से आने वाले लोगों के बीच एकता और भाईचारे की भावना कैसे बनाई जा सकती है।

व्यक्तिगत संघर्ष और सामूहिक सहयोग

अमर सिंह हमेशा इस बात पर जोर देते रहे हैं कि समाज सेवा सिर्फ एक व्यक्ति का प्रयास नहीं है, बल्कि यह समाज के सामूहिक सहयोग और एकजुटता पर निर्भर करता है। उनका मानना ​​है कि समाज में असली बदलाव तभी लाया जा सकता है जब हर व्यक्ति अपना योगदान दे। चाहे कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन के दौरान मदद करना हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों को राहत पहुंचाना हो, सिंह ने हर परिस्थिति में दूसरों की मदद की।

उन्होंने बताया कि “टर्बन्स 4 ऑस्ट्रेलिया” को एक आंदोलन के रूप में स्थापित किया गया था, जिसका उद्देश्य न केवल राहत कार्यों के माध्यम से लोगों की मदद करना था, बल्कि लोगों के बीच एकता और समानता की भावना को भी बढ़ावा देना था।

और पढ़ें: क्यों हुआ था कोरिया का विभाजन? जानें इसका दर्दनाक इतिहास और संघर्ष की कहानी

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds