Top 7 Camera Phones : फोटोग्राफी के लिए सबसे बेहतर हैं ये स्मार्टफोन

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 15 May 2023, 12:00 AM | Updated: 15 May 2023, 12:00 AM

Top 7 Camera Phones in Hindi – आजकल के समय में जब भी शख्स स्मार्टफोन लेता है तो इस बात का ध्यान  रखता है कि वो भी जो भी स्मार्टफोन ले उससे अच्छी फोटो आए. ऐसा इसलिए क्योंकि स्मार्टफोन हर व्यक्ति कैरी करता हैं और हर मूमेंट को कैप्चर करने के लिए वो चाहता है कि स्मार्टफोन का कैमरा बहुत ही बेहतर हो ताकि हर तस्वीर अच्छी और सुन्दर आए. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको 7 बेहतर कैमरे वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- फोन और लैपटॉप ही क्यों, अब स्मार्टवॉच में चलाइए Whatsapp.

सबसे बढ़िया कैमरे वाले स्मार्टफोन में पहला नंबर सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन ऑक्टा कोर (3.36 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 है. वहीं इस स्मार्टफोन का डिसप्ले 6.8 इंच (17.27 सेमी) है. इसी . साथ स्मार्टफोन 200 + 12 + 10 + 10 एमपी क्वाड प्राइमरी कैमरा है और इसमें  एलईडी फ्लैश है, इसी के साथ इस स्मार्टफोन में 12 एमपी फ्रंट कैमरा है वहीं फोटोग्राफी के शौकिन लोगों के लिए ये स्मार्टफोन बहुत सही है.

OnePlus Nord 2T – Top 7 Camera Phones

OnePlus Nord 2T , Top 7 Camera Phones
Source- Google

इसी के साथ OnePlus Nord 2T 5G फोन भी Best Camera Phones की लिस्ट शामिल है. इस Smartphone में आपको 120 डिग्री FOV के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और डुअल LED फ्लैश के साथ 2MP का मोनो लेंस, सोनी IMX615 के साथ 32MP फ्रंट (सेल्फ़ी) कैमरा मिलता है और इस OnePlus Nord 2T की कीमत Rs 30 हज़ार तक है.

Google Pixel 6 Pro 

Google Pixel 6 Pro 
Source- Google

गूगल का Google Pixel 6 Pro भी फोटो क्लिक करने के सबसे बेहतर फोन है इस Google Pixel Mobile के कैमरे की क्वालिटी बहुत अच्छी है। यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं यह Best Camera Phone एंड्रॉइड 5 1, एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसका वेट काफी कम है और यह दिखने में बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश है और इस Google Pixel 6 Pro की कीमत 50 हज़ार से ज्यादा है/

Samsung Galaxy S20 FE 5G

Samsung Galaxy S20 FE 5G
Source- Google

इस Best Camera Mobile में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर वाला Samsung Galaxy S20 FE 5G  भू शामिल है. यह Samsung Mobile ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें आपको 12MP (डुअल पिक्सल) OIS F1.8 वाइड रियर कैमरा + 8MP OIS टेली कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड और 30X स्पेस ज़ूम, सिंगल टेक और नाइट मोड मिलता है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP F2.2 पंच होल कैमरा मिलता है। इससे आप बहुत अच्छी फोटोग्राफी कर सकते हैं। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आता है और इस Samsung Galaxy S20 FE Mobile Phone की कीमत 32 हज़ार से ज्यादा है.

Vivo X50 Mobile Phone – Top 7 Camera Phones

Vivo X50 Mobile Phone, Top 7 Camera Phones
Source- Google

Vivo X50 Mobile Phone भी इस लिस्ट में (Best Camera Phones in Hindi) शामिल है. इस स्मार्टफोन का 32MP का फ्रंट कैमरा और 1080 x 2376 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 16.66 सेंटीमीटर अल्ट्रा ओ डिस्प्ले के साथ आता है और इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 से ज्यादा है.

Redmi Note 11 Pro + 5G 

Redmi Note 11 Pro
Source- Google

वहीं Redmi Mobile भी बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ आता है. इस Smartphone में आपको 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी की पिक्चर्स लेता है और इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हज़ार से ज्यादा है.

iPhone 14 Pro Max

iPhone 14 Pro Max, Top 7 Camera Phones
Source- Google

iPhone 14 Pro Max भी इस इस लिस्ट में शामिल है. इस स्मार्टफोन में 48 एमपी + 12 एमपी + 12 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा है. वहीं इस फोन में 12 एमपी फ्रंट कैमरा है. वहीँ ये फोन एलईडी फ़्लैश के साथ आता है. वहीं iPhone वास्तव में दिन के उजाले के साथ-साथ कम रोशनी की स्थिति में भी बड़ी मात्रा में विवरण प्राप्त करने का प्रबंधन करता है। वहीं iPhone 14 Pro Max  बाजार में सबसे अच्छी इमेज कैप्चर करने वाली डिवाइस में आता है.

Also Read- Top 5 Headphones under 1500 : ये रहे अब तक के सबसे सस्ते हेडफोन.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds