Headlines

US Detention centre: सिखों की पगड़ियां कचरे में, ठंड में पतली चादर और अधपका खाना….अमेरिका में भारतीयों के साथ अमानवीय बर्ताव

Table of Content

US Detention centre: पंजाब के होशियारपुर जिले के 21 वर्षीय युवक दविंदर सिंह के लिए अमेरिका जाने का सपना एक डरावना अनुभव बन गया। अवैध इमिग्रेशन के जरिए US Border पार करने की कोशिश में उन्हें अमेरिकी सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद US Detention Center में उनके साथ जो अमानवीय व्यवहार हुआ, उसे याद कर आज भी दविंदर सिंह सिहर उठते हैं।

और पढ़ें: Indian deportation Video: हथकड़ी और जंजीरों में जकड़े गए भारतीय प्रवासी… व्हाइट हाउस ने जारी किया जबरन डिपोर्टेशन का Video

ठंड में पतली चादर, अधपका खाना और अपमान का सामना- US Detention center

दविंदर सिंह को 18 दिन तक US Detention Center में रहना पड़ा, जहां उन्होंने मानसिक और शारीरिक यातना का सामना किया। उन्हें वहां की कड़ाके की ठंड में केवल एक पतली चादर दी गई, जो ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। उन्होंने कई बार अधिकारियों से उचित कपड़ों की मांग की, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। खाने के नाम पर उन्हें केवल जूस, चिप्स, अधपकी ब्रेड, अधपके चावल, स्वीट कॉर्न और खीरा दिया जाता था। शाकाहारी होने के कारण वह बीफ नहीं खा सकते थे, जिससे खाने की समस्या और बढ़ गई। अधपका और स्वादहीन भोजन उन्हें भूखा रहने पर मजबूर करता था। 18 दिनों तक एक ही कपड़े पहनने के कारण उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा। मानसिक यातना और शारीरिक असुविधा ने उनकी हालत को और खराब कर दिया।

US Detention centre
source: google

सिख पगड़ी का अपमान: धार्मिक आस्था को ठेस

दविंदर सिंह ने बताया कि US Border Patrol द्वारा सिखों की पगड़ी (Turban) को कचरे में फेंका गया। सिखों की पगड़ियों को कूड़ेदान में डालना उनकी धार्मिक आस्था का अपमान था। दविंदर और अन्य सिख बंदियों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी। यह घटना उनके मानसिक आघात को और गहरा कर गई। उन्होंने कहा, “हमारी धार्मिक पहचान को इस तरह अपमानित होते देखना बहुत दर्दनाक था।”

40 लाख खर्च, फिर भी अमेरिका का सपना रह गया अधूरा

दविंदर सिंह के परिवार ने 40 लाख रुपये खर्च कर उन्हें अमेरिका भेजा था, लेकिन अवैध इमिग्रेशन के चलते उनका सपना अधूरा रह गया। US Authorities ने उन्हें गिरफ्तार कर अमेरिकी सैन्य विमान (Military Aircraft) से भारत डिपोर्ट कर दिया। अमेरिका से लौटने के बाद दविंदर सिंह ने कहा कि अब वह अपने पिता के इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर शॉप में काम करेंगे और यहीं अपने भविष्य की योजना बनाएंगे। उन्होंने कहा, “अमेरिका जाने का सपना था, लेकिन जो झेला, वो किसी बुरे सपने से कम नहीं था।”

US Detention centre
source: google

Donald Trump की सख्त इमिग्रेशन नीति और भारतीयों की वापसी

Donald Trump की अवैध इमिग्रेशन (Illegal Immigration) पर सख्त नीति के चलते दविंदर सिंह जैसे कई भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किया जा रहा है। अब तक तीन बैच में भारतीयों को डिपोर्ट किया जा चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में सवा सात लाख के आसपास भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं। ट्रम्प प्रशासन ने अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार कर वापस भेजने की नीति को कड़ा बना दिया है। अवैध प्रवासियों की तीन खेप भारत वापस आ चुकी है और अभी भी अमेरिका लगातार अवैध प्रवासियों को वापस भेज रहा है।

और पढ़ें: Shahzadi Khan death sentence in UAE: अबू धाबी जेल में बंद शहजादी की फांसी की खबर से मचा हड़कंप, सच्चाई जानने को बेचैन परिवार

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Jabalpur Viral Video

Jabalpur Viral Video: जबलपुर में वायरल वीडियो पर मचा बवाल, नेत्रहीन छात्रा से अभद्रता के आरोपों में घिरीं भाजपा नेता

Jabalpur Viral Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि आम लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। इस वीडियो में एक महिला नेता को एक नेत्रहीन छात्रा के...
Vaishno Devi Yatra New Rule

Vaishno Devi Yatra New Rule: नए साल से पहले वैष्णो देवी यात्रा में बड़ा बदलाव, RFID कार्ड के साथ समय सीमा तय, जानें नए नियम

Vaishno Devi Yatra New Rule: नववर्ष के मौके पर माता वैष्णो देवी के दरबार में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रियों के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। बोर्ड ने साफ किया है कि ये बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर...
Banke Bihari Temple Trust Bill

Banke Bihari Temple Trust Bill: श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट कानून 2025 लागू, अब कैसे होगा मंदिर का संचालन?

Banke Bihari Temple Trust Bill: उत्तर प्रदेश में श्री बांके बिहारी मंदिर से जुड़ा एक अहम फैसला अब पूरी तरह से लागू हो गया है। श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट बिल 2025 को विधानसभा और विधान परिषद से पास होने के बाद राज्यपाल की मंजूरी भी मिल गई है। इसके साथ ही यह विधेयक अब...
BMC Election 2024

BMC Election 2024: ठाकरे बंधुओं का गठबंधन टला, सीटों के पेंच में अटका ऐलान, अब 24 दिसंबर पर टिकी नजरें

BMC Election 2024: महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है। खासतौर पर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के संभावित गठबंधन ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। दोनों दलों के बीच गठबंधन का...
SpaceX CEO Elon Musk

SpaceX CEO Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के बाद अब कोर्ट का तोहफा, मस्क की दौलत इतिहास रचने को तैयार

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (SpaceX CEO Elon Musk) साल 2021 से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं और अब उनकी दौलत 700 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर चुकी है। शुक्रवार देर रात एक महत्वपूर्ण कोर्ट फैसले के बाद मस्क की नेटवर्थ बढ़कर लगभग 749 बिलियन डॉलर हो गई।...

Must Read

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds