सरकारी कंपनियों से पीएम केयर्स को मिले 2913 करोड़, ये रही पूरी डिटेल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 25 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 25 Apr 2023, 12:00 AM

कोरोना महामारी के दौरान लोगों को जरूरी मदद पहुंचाने के लिए सरकार ने मार्च 2020 में पीएम केयर फंड बनाया था. वहीं जब ये पीएम केयर फंड बना था तब इसकी काफी आलोचना हुई थी क्योंकि देश में पहले से प्रधानमंत्री राहत कोष बना हुआ है. लेकिन अब इस बेचेह खबर आई है कि इस में पीएम केयर फंड में सरकारी कंपनियों ने खूब पैसा जमा करवाया है.

Also Read- देश को मिला पहली वाटर मेट्रो का तोहफा, जानिए इससे जुड़ी हर एक बात. 

PM केयर्स में आया 2,913.6 करोड़ रुपये का दान

जानकरी के अनुसार, पीएम केयर्स में आए दान को लेकर प्राइमइन्फोबेस डॉट कॉम ने एक एनालिसिस किया है. इसके हिसाब से जिन कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी है या जो सरकार के अधीन हैं, ऐसी 57 कंपनियों ने इस फंड में कुल 2,913.6 करोड़ रुपये दान दिए हैं. ये पीएम केयर्स फंड में आए कुल दान का करीब 59.3 प्रतिशत है. 2019-20 से 2021-22 के बीच इस राहत फंड में सरकारी कंपनियों ने 2,900 करोड़ रुपये दिए हैं.

इन कंपनियों सबसे ज्यादा दान

जहाँ इस पीएम केयर्स में 247 कंपनियों ने दान दिया है और 2 साल के अंदर इस फंड में 4,910.5 करोड़ रुपये दान आया है. पीएम केयर में सबसे ज्यादा दान देने का काम ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने किया है. कंपनी ने कुल 370 करोड़ रुपये दान में दिए हैं.इसके अलावा टॉप-5 कंपनियों में 330 करोड़ रुपये देकर एनटीपीसी दूसरे नंबर पर, 275 करोड़ रुपये देकर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन तीसरे नंबर पर, 265 करोड़ रुपये देकर इंडियन ऑयल चौथे नंबर पर और 222.4 करोड़ रुपये के साथ पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन पांचवे नंबर पर रही है.

पीएम केयर्स फंड की हुई थी आलोचना

पीएम केयर्स फंड के गठन को लेकर पहले ही विवाद हुआ. फिर चीनी कंपनियों से दान लेने और इसकी संसद के प्रति कोई जवाबदेही नहीं होने की वजह से भी इसकी काफी आलोचना हुई. दिल्ली हाईकोर्ट में सरकार ने जनवरी 2023 में एक रिपोर्ट जमा की, जिसमें कहा गया कि इस फंड का नियंत्रण भारत सरकार के पास नहीं है वहीं 2020 में सुप्रीम कोर्ट में दिए एक हलफनामे में भी सरकार ने यही बात कही थी, और सुप्रीम कोर्ट ने देखा था कि इस फंड में किसी तरह के सरकारी पैसे का दान नहीं लिया गया है. आपको बता दें, पीएम केयर्स ने 2019-20 में 3,076.6 करोड़ रुपये दान दिए थे. 2020-21 में ये आंकड़ा 10,990.2 करोड़ रुपये था. वहीं 2021-22 में ये 9,131.9 करोड़ रुपये रहा है.

Also Read- मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे थे सत्यपाल मलिक, अब CBI करेगी हिसाब. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds