सत्यपाल मलिक CBI – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में छाए पूर्व में जम्मू- कश्मीर के गवर्नर रहें सत्यपाल मलिक को सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (CBI) ने उनके खिलाफ एक नोटिस जारी किया है. जिसके बाद कांग्रेस और आप नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है. लेकिन इस मामले में खुद सत्यपाल मलिक ने दिलचस्प खुलासा किया कि उन्हें सीबीआई ने समन नहीं भेजा है बल्कि स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा है कि ‘सीबीआई की ओर से उन्हें कोई समन नहीं मिला है बल्कि यह कोरी अफवाह है.’
पुलवामा हमले को लेकर दिया था बड़ा बयान
हाल ही में सत्यपाल ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उस वक़्त का जिक्र करते हैं जब पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें चुप रहने को कहा था. उन्होंने कहा की मोदी ने उन्हें एक ढाबे से फ़ोन करते हुए इस बात की हिदायत दी थी कि आप इस मामले में अपना मुह बंद रखें.
मलिक ने ये भी दबाव किया कि पीएम के साथ साथ उनके सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी उन्हें छुप रहने के लिए कहा था.गवर्नर ने ये भी कहा था कि बीजेपी नेता राम माधव उनसे मिलने भी आए थे जिन्होंने अम्बानी से जुड़ी फाइल की जानकारी मांगी थी.
क्या है भ्रष्टाचार का मामला?
दरअसल सीबीआई ने जिस मामले सत्यपाल मलिक को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गाई वो जम्मू कश्मीर के कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुदा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस प्रोजेक्ट में सत्यपाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. और ये आरोप भी तत्कालीन जम्मू कश्मीर गवर्नर सत्यपाल मलिक ने जड़े थे. ये प्रोजेक्ट 2200 करोड़ रुपए का है और इस मामले में दो FIR दर्ज की जा चुकी है.
ALSO READ: भारत जनसंख्या में अव्वल क्या हुआ, जिनपिंग को तो ‘मिर्ची’ लग गई.
“फाइल पास करने के लिए हुआ था पैसे का ऑफर”
बता दें कि अक्टूबर 2021 में सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि आरएसएस नेता से संबंधित एक फाइल को क्लियर करने के लिए उन्हें कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी. ये रिश्वत दो परियोजनाओं की फाइल को लेकर दी जा रही थी.
इसमें से एक अनिल अंबानी की थी और दूसरी आरएसएस के एक नेता की. मुझे दोनों विभागों द्वारा बताया गया कि ये एक घोटाला है फिर मैने उसी के आधार पर दोनों सौदे रद्द कर दिए. इसी को लेकर सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज की थे.दोनों की जांच चल रही है.
पहला मामला बीमा से जुड़े भ्रष्टाचार का
सीबीआई ने जम्मू कश्मीर सरकार के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी अपनी एफआईआर में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस और ट्रिनिटी री-इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड को आरोपी बनाया है, जिसे सतपाल मलिक ने 31 अगस्त 2018 को कथित तौर पर मंजूरी दी थी,इस योजना में अनिमित्ताओं के आरोप है. योजना रद्द होने के बाद भी पहली किस्त के तौर पर 60 करोड़ रुपया जारी कर दिया गया.
ALSO READ: पुंछ अटैक: क्या अभी से ही बनाया जाने लगा है 2024 के लिए माहौल?
मलिक के घर आएंगे सीबीआई अधिकारी
मलिक ने आगे कहा कि सीबीआई उनसे वेरिफिकेशन करने के लिए आने वाली है. सीबीआई के अधिकारियों से उनकी बातचीत हुई थी. इस दौरान यह बताया था कि उनसे क्लेरिफिकेशन लेने के लिए अधिकारी उनके निवास पर आने वाले हैं. गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई की ओर से 27 या 28 अप्रैल का समय मांगा गया था.
यहां हम आपको बता दें कि 27-28 अप्रैल को सत्यपाल मलिक राजस्थान में रहने वाले हैं. यही वजह है कि 28 अप्रैल के बाद सीबीआई के अधिकारी उनके घर पहुंच कर उनसे क्लेरिफिकेशन ले सकते हैं.
समर्थन में उतरा जाट समाज – सत्यपाल मलिक CBI
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया कि उनसे शनिवार दोपहर 12 बजे के लगभग जाट समाज के 300 प्रतिनिधि मिलने आने वाले हैं. वे प्रतिनिधियों के साथ सहभोज में भी शामिल होंगे. इस दौरान कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. गौरतलब है कि पूरा मामला सामने आने के बाद जाट समाज की ओर से सोशल मीडिया पर भी सत्यपाल मलिक का खुला समर्थन किया जा रहा है.
ALSO READ: गोधरा कांड: 59 लोगों को जिंदा जलाने वाले 8 दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत…
‘ये तो होना ही था” : कांग्रेस
मलिक को सीबीआई का समन मिलने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर शिकंजा कसते हुए कहा कि, “आख़िरकार PM मोदी से रहा न गया. सत्यपाल मलिक जी ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी.
आख़िरकार PM मोदी से रहा न गया।
सत्यपाल मलिक जी ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब CBI ने मलिक जी को बुलाया है।
ये तो होना ही था।
एक चीज और होगी… 'गोदी मीडिया' अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए।
— Congress (@INCIndia) April 21, 2023
अब CBI ने मलिक जी को बुलाया है. ‘कांग्रेस ने सरकार पर दमन के आरोप लगाते हुए मलिक को सीबीआई के बुलावे (Satyapal Malik CBI) पर कहा, ये तो होना ही था. कांग्रेस पार्टी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘एक चीज और होगी… ‘गोदी मीडिया’ अब भी चुप रहेगा, लिखकर रख लीजिए.’
चार राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक जी को गिरफ़्तार कर लिया गया।
इनका जुर्म ये है की इन्होंने बताया मोदी ने इनके पास दलाल भेजा था।
पूँजीपतियौ के साथ मिलकर मोदी और BJP भ्रष्टाचार करती है। pic.twitter.com/UoXcw7IBdo— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 22, 2023
वहीँ आप नेता संजय सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि, “चार राज्यों के राज्यपाल रह चुके सत्यपाल मलिक जी को गिरफ़्तार कर लिया गया. इनका जुर्म ये है की इन्होंने बताया मोदी ने इनके पास दलाल भेजा था. पूँजीपतियौ के साथ मिलकर मोदी और BJP भ्रष्टाचार करती है”
‘प्राउड ऑफ़ यू’ : अरविन्द केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री लिखते हैं कि, “पूरा देश आपके साथ है. ख़ौफ़ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर. वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है. जब जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया. वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, ग़द्दार है. वो आपका मुक़ाबला नहीं कर सकता. आप आगे बढ़ो सर. Proud of u”
पूरा देश आपके साथ है। ख़ौफ़ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर। वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है। जब जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया। वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, ग़द्दार है। वो आपका मुक़ाबला नहीं कर सकता। आप आगे बढ़ो सर। Proud of u https://t.co/FBCZVTERan
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 21, 2023