Trending

योगी आदित्यनाथ का भव्य मंदिर, राम के अवतार में दिखे मुख्यमंत्री… AYODHYA में 'राम मंदिर' से पहले बना CM योगी का मंदिर …

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 19 Sep 2022, 12:00 AM | Updated: 19 Sep 2022, 12:00 AM

योगी मंदिर में शुरू हुई पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के भगवा धारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश भर में अपनी एक अलग छवि रखते हैं और इसी छवि के कारण वो बाकि मुख्यमंत्रियों की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय भी हैं। इस लोकप्रियता की वजह से अयोध्या के नजदीक उनका एक मंदिर बनाया गया है। जिसमे योगी भक्तों ने पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है।

Also read- मुस्लिमों को मिली उठक-बैठक के तोहफ़े के साथ चालान की भेंट…यहां पढ़े.

अयोध्या के पास बना योगी का मंदिर

राम जन्मभूमि अयोध्या से लगभग 25 किलोमीटर दूर प्रयागराज हाईवे पर भरत कुंड के पास मुख्यमंत्री योगी का मंदिर बनाया गया है। मंदिर बने अभी ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ और लोगों ने वहां नियमित रूप से पूजा-अर्चना भी शुरू कर दी है। जहां एक ओर योगी मंदिर में सुबह शाम आरती हो रही है वहीं दूसरी ओर उत्तम प्रसाद की भी व्यवस्था होती है।

योगी आदित्यनाथ का भव्य मंदिर, राम के अवतार में दिखे मुख्यमंत्री... AYODHYA में 'राम मंदिर' से पहले बना CM योगी का मंदिर ... — Nedrick News

देशभर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के लाखों समर्थक जो अपनी योगी के प्रति दीवानगी रह-रह कर दिखाते रहते हैं। जैसे कभी उनका लुक धारण करना या फिर अपने पूरे शरीर पर टैटू गुदवा लेना। लेकिन इस बार योगी का मंदिर बनवा कर उनको भगवान की जगह रखना दीवानगी की सारी हदे पार कर देता है। इस मंदिर में योगी का बकायदा किसी भगवान की तरह पूजन किया जाता है और उनके लिए भजन-आरती गाई जाती हैं।

योगी के कट्टर समर्थक प्रभाकर मौर्य ने बनवाया है मंदिर

मुख्यमंत्री योगी के कट्टर समर्थक माने जाने वाले प्रभाकर मौर्य ने धर्म नगरी अयोध्या के नजदीक योगी आदित्यनाथ के मंदिर का निर्माण करवाया। प्रभाकर मौर्य यहीं पर नहीं रुके, वह सुबह शाम मंदिर में आरती पूजन भी करते हैं। यह वही प्रभाकर मौर्य हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी के समर्थन में करीब सैकड़ों गाने गाए हैं। यूट्यूब पर प्रभाकर मौर्य के लाखों की तादात में फालोवर हैं। प्रभाकर मौर्य के अनुसार इस योगी के मंदिर के निर्माण कार्य में जो भी खर्च आया है, वह यूट्यूब से अर्जित हुए धन से ही बनाया गया है।

राम के अवतार में दिखे योगी

मंदिर में लगी मूर्ति में योगी आदित्यनाथ को राम के अवतार में दिखाया गया है। मंदिर में स्थापित मूर्ति राजस्थान से विशेष ऑर्डर देकर बनवाई है।मूर्ति में योगी आदित्यनाथ धनुष और तीर लेकर दिखाई दे रहे है। प्रभाकर मानते है कि मंदिर में लगी प्रतिमा को योगी आदित्यनाथ को राम के अवतार में दिखाया गया है। योगी भगवान राम और कृष्ण के अवतार है। इसलिए सनातन धर्म का प्रचार कर रहे है। वे किसी भगवान से कम नहीं है। अगर आपको 5 अगस्त 2020 का दिन याद होगा तो ठीक इसी दिन अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। ठीक इसी दिन प्रभाकर ने योगी के मंदिर के लिए भूमि पूजन भी किया था।

प्रभाकर ने ली थी प्रतिज्ञा

प्रभाकर ने 2015 में संकल्प लिया था, कि जो राम का मंदिर अयोध्या में बनाएगा, वह उसका मंदिर बनाकर नित्य पूजन करेंगे। प्रभाकर बताते हैं कि, “2016 में मैंने एक भजन गाया था, राम लला का अयोध्या में मंदिर बनाएंगे… इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर के निर्माण को लेकर फैसला आया और अब योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। संकल्प पूरा होने और मुख्यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर मैंने यह मंदिर का निर्माण कराया है”।

Also read- रामदेव : मेरे पीछे मेडिकल माफिया, ड्रग माफिया, एमएनसी माफिया, धार्मिक माफिया…क्या पतंजलि के खिलाफ हो रही साजिश.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds