Trending

Who is Mahieka Sharma: जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप के बाद हार्दिक की लाइफ में आईं माहिका शर्मा? जानिए कौन हैं ये हसीना

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 16 Sep 2025, 12:00 AM | Updated: 16 Sep 2025, 12:00 AM

Who is Mahieka Sharma: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का खेल जितना चर्चा में रहता है, उतनी ही दिलचस्पी लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ में भी रहती है। पिछले कुछ सालों में हार्दिक के अफेयर्स, रिलेशनशिप और शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें होती रही हैं। अब एक बार फिर वो अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं और इस बार नाम जुड़ा है मॉडल से एक्ट्रेस बनीं माहिका शर्मा से। आईए जानते हैं कौन है ये हसीना:

और पढ़ें: Asia Cup 2025: खून से सनी ज़मीन पर क्रिकेट का शो? भारत-पाकिस्तान मैच बना देश का अपमान

नताशा से अलग हुए हार्दिक, अब नया रिश्ता? Who is Mahieka Sharma

जैसा कि सब जानते हैं, हार्दिक पांड्या ने 2020 में नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है अगस्त्य। लेकिन बीते एक साल से दोनों के बीच दूरियां बढ़ती नजर आईं और हाल ही में उन्होंने डिवोर्स की पुष्टि की। डिवोर्स के बाद दोनों ने कहा कि वे आपसी समझ से अलग हुए हैं और उनके लिए उनका बेटा अगस्त्य सबसे ज़्यादा अहम है।

लेकिन अब हार्दिक की ज़िंदगी में किसी नए की एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। इन खबरों की शुरुआत Reddit पर वायरल हुए एक वीडियो से हुई, जिसमें एक धुंधली तस्वीर के बैकग्राउंड में एक शख्स की झलक दिखी। कुछ यूज़र्स ने उस शख्स को हार्दिक पांड्या बताया और इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं।

वायरल हुआ ‘जर्सी नंबर 33’, इंस्टाग्राम पर एक्टिविटी भी बढ़ी

इसी वीडियो के साथ जर्सी नंबर 33 का जिक्र भी सामने आया, जो हार्दिक का फेवरेट नंबर है। इसके बाद Reddit से शुरू हुई यह चर्चा इंस्टाग्राम और ट्विटर तक जा पहुंची। फैंस ने गौर किया कि हार्दिक और माहिका एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। इसके अलावा माहिका की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वो हार्दिक की स्टाइल से मिलती-जुलती ड्रेस में नजर आईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @angreziedaaru

फैंस के मिले-जुले रिएक्शन

हालांकि सब लोग इस अफवाह को सच मानने को तैयार नहीं हैं। एक Reddit यूज़र ने लिखा,

“मैं माहिका को काफी वक्त से फॉलो कर रहा हूं, वो क्रिकेट की कई रील्स पर रिएक्ट करती हैं। हो सकता है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हों। हर चीज को अफेयर बना देना सही नहीं।”

लेकिन फैंस की जिज्ञासा तो बढ़ ही गई है, खासकर तब जब हार्दिक की शादी टूटने की खबर के तुरंत बाद किसी नए नाम से उनका नाम जुड़ रहा है।

कौन हैं माहिका शर्मा?

अब सवाल ये है कि माहिका शर्मा आखिर हैं कौन, जिनका नाम इतनी तेजी से हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा रहा है?

माहिका ने अपनी पढ़ाई इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में की है। उसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने तनिष्क, वीवो, यूनिक्लो जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए ऐड किए हैं और कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

रनवे की बात करें तो उन्होंने मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी जैसे नामी डिजाइनर्स के साथ काम किया है। 2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवार्ड्स में ‘मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)’ का अवॉर्ड भी मिला। उन्हें एले और ग्राजिया मैगज़ीन ने भी उभरती हुई फैशन आइकन के तौर पर पहचाना है।

पहले भी सुर्खियों में रहे हार्दिक के अफेयर

ये पहली बार नहीं है जब हार्दिक की लव लाइफ को लेकर बातें हो रही हैं। इससे पहले भी उनका नाम ब्रिटेन की सिंगर और टीवी पर्सनालिटी जैस्मीन वालिया से जुड़ चुका है। जब दोनों ने ग्रीस ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थीं, तो वह जोड़ी भी सुर्खियों में आ गई थी। जैस्मीन को हार्दिक के कई मैचों में स्पॉट भी किया गया, खासकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच में।

अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

फिलहाल, हार्दिक और माहिका दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। हो सकता है कि ये सिर्फ अफवाहें हों, या हो सकता है कि कुछ चल रहा हो लेकिन पब्लिक करने का वक्त अभी नहीं आया हो।

और पढ़ें: Ind vs pak: पाकिस्तान को मैदान में हराया, सूर्यकुमार का शहीदों को सलाम – बिना हाथ मिलाए लौटे ड्रेसिंग रूम

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds