जब मनोज वाजपेयी के पिता ने उन्हें 8 साल की उम्र में पिला दी थी भांग

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 10 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 10 Jun 2023, 12:00 AM

Manoj Bajpayee Roles in Bollywood Films – अपने दमदार रोल्स और कमाल की एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज कर रहे मनोज बाजपेयी को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं हैं. जहाँ मनोज बाजपेयी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में उम्दा एक्टिंग की तो वहीं अब ओटीटी प्लेटफार्म पर भी मनोज बाजपेयी जबरदस्त एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee Films and Webseries) उन दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी दम पर अपना करियर बनाया है.

उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए खूब स्ट्रगल किया और इस स्ट्रगल के बदोलत ही वो अपना नाम बना पाए हैं. जहाँ मनोज बाजपेयी के स्टार बनने के दौरान स्ट्रगल की कई सारी कहानी भी है तो वहीं एक कहानी ऐसी भी है जब 8 साल की उम्र में एक बार उन्होंने भांग पी ली थी. वहीं इस पोस्ट के जरीए हम आपको मनोज बाजपेयी इस कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं.

मनोज बाजपेयी को पिलाई गयी भांग

एक इंटरव्यू में एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने बचपन से जुड़ी एक मजेदार कहानी को भी शेयर किया है. वहीं मनोज बाजपेयी ने ये भी बताया, जब वह 8 साल के थे तब एक बार होली के मौके पर उनके पिता ने आधा गिलास ठंडाई दे दी थी, जिसमें भांग मिली हुई थी. मनोज बाजपेयी ने कहा- तब उनकी मां पिता पर काफी गुस्सा भी हुई थीं, लेकिन भांग पीने के बाद जो हुआ काफी मजेदार था.

Manoj Bajpayees
Source- Google

नशे में खा लिया 3 किलो मटन – Manoj Bajpayee Films and Webseries

मनोज बाजपेयी ने बताया कि उनके घर पर छह भाई-बहन थे, तब तीन किलो मटन बनता था जो पूरे परिवार और कुछ स्टाफ के लोगों में बंटता था. एक्टर ने बताया, होली पर भी तीन किलो मटन बना लेकिन हम सब भाई बहन भांग के नशे में इतना चूर थे कि सारा मटन खा गए. मनोज बाजपेयी ने खूब हंसते हुए बताया कि हम भाई-बहनों ने सारा मटन खत्म कर दिया लेकिन मां ने कुछ नहीं कहा क्योंकि हम तो नशे में झूम रहे थे.

Manoj Bajpayee Films and Web Series

Manoj Bajpayees
Source- Google

आपको बता दे, मनोज बाजपेयी ने अपने एक्टिंग करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया. मनोज ने सत्या, गैंग्स ऑफ वासेपुर, राजनीति, अलिगढ़, गुलमोहर, स्पेशल 26 और फैमिली मैन जैसी कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. अब मनोज बाजपेयी फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है में एक वकील के किरदार में दिखाई देंगे. एक्टर की अपकमिंग फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा मूवी है. वहीँ मनोज की कई सारी मूवी ऐसी है जिनमें उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस गेस्ट तौर पर काम किया और इस फिल्मों उनके इस छोटे से रोल से उन्हें खूब कामयाबी मिली.

और पढ़ें: पाकिस्तान में शूट हुई थीं बॉलीवुड की ये फिल्में

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds