Trending

सीरिया में फिर से छिड़ा युद्ध, मुस्लिम देश पर बरसा पुतिन का कहर, जानें क्या है वजह

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 02 Dec 2024, 12:00 AM | Updated: 02 Dec 2024, 12:00 AM

Russia attack on Syria: यूक्रेन में युद्ध के बीच रूस ने अब सीरिया में भी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। राष्ट्रपति बशर अल-असद (President Bashar al-Assad) के समर्थन में रूस ने अलेप्पो में विद्रोही समूहों पर बड़े पैमाने पर हमला किया। यह कदम विद्रोहियों द्वारा राजधानी अलेप्पो पर कब्ज़ा करने की कोशिश के बाद उठाया गया। रूस के रक्षा मंत्री ने इस हमले को असद सरकार की रक्षा और विद्रोहियों को खदेड़ने की कार्रवाई बताया।

और पढ़ें:  मुंबई से मैनचेस्टर जाने वाली फ्लाइट के यात्री कुवैत एयरपोर्ट पर 14 घंटे से ज्यादा समय से फंसे, परेशान यात्री ने सुनाई आपबीती

विद्रोही समूहों द्वारा हमला और अराजकता- Russia attack on Syria

रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार, इस्लामिक विद्रोही समूह हयात तहरीर-अल-शाम (Tahrir al-Sham) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने अलेप्पो में बड़े पैमाने पर हमला किया (Rebel Groups Attacked in Aleppo)। यह हमला पिछले कई सालों में सबसे गंभीर माना जा रहा है। विद्रोहियों ने शहर के हवाई अड्डे और आसपास के इलाकों पर कब्ज़ा कर लिया है। इसके अलावा विद्रोहियों ने इदलिब प्रांत के मरात अल-नुमान शहर पर भी कब्ज़ा कर लिया है, जिससे इस इलाके में असद सरकार की पकड़ कमज़ोर हो गई है।

Vladimir Putin, Russia attack on Syria
Source: Google

रूसी और सीरियाई सेना का पलटवार

विद्रोहियों के हमले के बाद रूसी और सीरियाई सेनाओं ने जवाबी कार्रवाई तेज़ कर दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त सैन्य अभियान में विद्रोहियों के ठिकानों पर घातक हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों में अब तक 300 से ज़्यादा विद्रोही सैनिकों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में अराजकता फैल गई है और नागरिक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

अलेप्पो: गृहयुद्ध का केंद्र

सीरियाई गृहयुद्ध के दौरान अलेप्पो एक प्रमुख युद्धक्षेत्र रहा है। 2016 में सीरियाई सेना ने रूस के समर्थन से शहर पर फिर से कब्ज़ा कर लिया था। तब से राजधानी अलेप्पो असद सरकार के नियंत्रण में है, जबकि बाहरी इलाकों पर विद्रोहियों का कब्ज़ा है। हाल ही में हुए हमले ने एक बार फिर इस क्षेत्र में अस्थिरता पैदा कर दी है।

Vladimir Putin, Russia attack on Syria
Source: Google

अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया और विद्रोही समूहों की स्थिति

रूस की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका और तुर्की पहले ही विद्रोही समूह हयात तहरीर-अल-शाम को आतंकवादी संगठन घोषित कर चुके हैं। सीरिया पिछले एक दशक से गृहयुद्ध में है, जिसमें लाखों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

राष्ट्रपति असद की स्थिति

हमले के दौरान, सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद रूस की निजी यात्रा पर हैं, जहाँ वे अपनी बीमार पत्नी के साथ हैं। असद सरकार ने हमेशा रूस को अपना सबसे बड़ा समर्थक माना है, और रूस की सैन्य शक्ति ने असद को सत्ता में बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

संघर्ष की वर्तमान स्थिति

दोनों पक्षों के बीच भीषण लड़ाई जारी है। सीरियाई सेना का लक्ष्य राजधानी अलेप्पो से विद्रोहियों को खदेड़ना है, जबकि विद्रोही समूह पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। इस संघर्ष ने अलेप्पो और आसपास के इलाकों में अराजकता और मानवीय संकट को और बढ़ा दिया है।

बात दें, सीरिया में चल रहा संघर्ष एक दशक से भी अधिक समय से स्थायी शांति स्थापित करने में विफल रहा है। हाल की घटनाओं से संकेत मिलता है कि देश में तनाव और हिंसा लंबे समय तक जारी रह सकती है।

और पढ़ें: वॉरेन बफे ने दान किए 10,000 करोड़, चैरिटी में बांटी दौलत, जानें निधन के बाद किसे मिलेगी दौलत?

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds