Trending

Vote Chori in India : वोट चोरी के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया बड़ा खुलासा, बोले-“हाइड्रोजन बम आने वाला है”

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 18 Sep 2025, 12:00 AM | Updated: 18 Sep 2025, 12:00 AM

Vote Chori in India big revelation: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज इंदिरा भवन, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने, अभी हाल ही में वोट चोरी (Vote Chori in India) के मामलों में कई बड़े सबूत पेश करते हुए बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये सबूत केवल ट्रेलर है हाइड्रोजन बम के आने का, चुनावों से पहले हाइड्रोजन बम भी आयेगा। राहुल गाँधी ने मुख्य चुनाव आयोग पर एक के बाद एक तीखे प्रहार किये है। जानिये राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की में क्या क्या खुलासे किये है।

राहुल गांधी ने किया बड़ा खुलासा  rahul gandhi press conference

अभी कुछ दिनो पहले ही 1 सितंबर को राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’  के समापन के बाद उन्होंने खुले तौर पर मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस जल्द ही ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर एक ‘हाइड्रोजन बम’  गिराने जैसा खुलासा करने वाली है। राहुल गांधी ने सीधे तौर पर मोदी सरकार को चोर बुलाते हुए कहा कि 2024 में हुए लोकसभा चुनावों में भारी संख्या में वोट की चोरी की गई है।

और पढ़ेः बैंगलुरु में गड्डों से परेशान हुए 10 हजार करोड़ की कंपनी के मालिक, बैंगलुरू छोड़ने का बड़ा फैसला.

इसके लिए राहुल गांधी ने कई राज्यों को वोटर्स लिस्ट को शेयर करते हुए कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों में भारी संख्या में वोट काटे गए और फर्जी वोटर्स के नाम जोड़े गए है। जिनका सबूत बुलेट प्रूफ के साथ कांग्रेस ने पेश किया है। राहुल गांधी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केवल देश की जनता ही लोकतंत्र की रक्षा कर सकती है। वोट चोरी का ये खेल करीब 10 से 15 सालों से चल रहा है। लोकतंत्र को असल में हाइजैक कर लिया गया है।

कहां कहां वोट चोरी के सबूत किए पेश

राहुल गांधी ने बताया कि कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के आलंद में 6,018 वोट फर्जी तरीके से मिटा दिये गए जो बेहद हैरानी की बात है। इस मामले की जांच कर्नाटक की सीआईडी कर रही है, और उन्होंने चुनाव आयोग से 18 दस्तावेज भेजकर कुछ जानकारियां मांगी है। वहीं महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजौरा विधानसभा क्षेत्र में भी 6850 नए नाम जोड़े गए, जिनका कोई विवरण नहीं है।  राहुल गांधी ने ये भी स्वीकार किया कि वोट चोरी के आकड़ों की जानकारी उन्हें चुनाव आयोग के अंदर से ही मिल रही है। तो आयोग के सीईसी ज्ञानेश कुमार को कुछ लोगो को बचाने की कोशिश करना बंद कर देना चाहिए।

और पढ़ेः गडकरी का सिस्टम पर तगड़ा वार: “ऑर्डर देने वालों की वजह से मुझे गालियां खानी पड़ती हैं”.

दलित और पिछड़े है निशाने पर

राहुल गाँधी ने ये भी खुलासा किया कि वोट चोरी के मामले में सबसे ज्यादा दलित और पिछड़े वोटर्स को निशाना बनाया गया है, ये गड़बड़िया भी केवल उन्ही विधानसभा क्षेत्रों की सीटो पर हुई थी, जिस पर या तो कांग्रेस के प्रतिनीधि जीतते आ रहे थे, या फिर वहां दलित वोटर्स की संख्या ज्यादा थी। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को सलाह दी है कि उन्हें सारे सबूत सीआईडी को दे देना चाहिए, वरना अगर ऐसा नहीं होता उन पर लगे आरोप सही साबित हो जायेंगे। राहुल गांधी के इन दावों के बाद अब देखना ये है कि बीजेपी की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है।

 

 

 

 

 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds