Trending

Virat-Rohit Retirement: 100 टेस्ट खेलने वालों को विदाई तक नहीं मिली? कोहली-रोहित के संन्यास पर श्रीकांत ने जताई नाराजगी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 28 Aug 2025, 12:00 AM

Virat-Rohit Retirement: जब दिग्गज चुपचाप चले जाएं, तो सवाल उठना लाज़िमी है। 24 अगस्त को चेतेश्वर पुजारा के अचानक संन्यास ने क्रिकेट प्रेमियों को झटका दिया, लेकिन यह पहली बार नहीं था जब किसी दिग्गज ने बिना शोर-शराबे के खेल को अलविदा कहा हो। इससे कुछ महीने पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से चुपचाप विदाई ले ली थी। तीनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाया, लेकिन उनके जाने का अंदाज़ उतना शानदार नहीं रहा, जितना उनका करियर था। अब इस मुद्दे पर पूर्व सेलेक्टर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया है।  उन्होंने साफ कहा है कि “100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को ऐसे नहीं जाना चाहिए।”

और पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया में दिखा नया कॉम्बिनेशन, 7 बाएं हाथ के खिलाड़ियों के साथ उतरेगी एशिया कप में

विराट और रोहित के रिटायरमेंट पर उठा सवाल- Virat-Rohit Retirement

श्रीकांत का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों को अचानक इस तरह टेस्ट क्रिकेट से अलविदा नहीं कहना चाहिए था। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अगर आप देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलते हैं, तो जाहिर है आप एक बड़े खिलाड़ी हैं और आपकी विदाई भी उसी स्तर की होनी चाहिए। लेकिन जब रोहित और विराट ने रिटायरमेंट लिया, तब टीम मैनेजमेंट और उनके बीच संवाद की बहुत कमी दिखी।”

श्रीकांत ने आगे कहा कि विराट कोहली की विदाई काफी अचानक हुई। “वह अभी दो साल और खेल सकते थे। लेकिन इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ हो गई और उनके बारे में बातें बंद हो गईं। मुझे लगता है भारत को अब विराट जैसा खिलाड़ी मिलने में समय लगेगा। वो एक खास किरदार थे, और उन्हें एक सम्मानजनक फेयरवेल मिलना चाहिए था।”

पुजारा को भी नहीं मिला सम्मानजनक अलविदा

चेतेश्वर पुजारा, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में रहे, उन्होंने भी हाल ही में संन्यास की घोषणा की। हालांकि वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन श्रीकांत को लगता है कि उन्हें भी एक बेहतर विदाई दी जा सकती थी।

उन्होंने कहा, “पुजारा ने देश के लिए बहुत योगदान दिया है। हो सकता है कि उन्होंने खुद पहल नहीं की हो, लेकिन चयनकर्ताओं और बीसीसीआई को उनके साथ बैठकर बात करनी चाहिए थी। अगर संवाद होता, तो उन्हें सम्मानजनक विदाई मिल सकती थी। खिलाड़ी को भी समझना चाहिए कि कब उनका समय पूरा हो चुका है, लेकिन बोर्ड और चयनकर्ताओं को भी उनकी प्रतिष्ठा का ख्याल रखना चाहिए।”

शुभमन गिल ने संभाली कमान

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल ने की थी। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। गिल ने इस सीरीज में बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पारियों में 754 रन बनाए। हालांकि टीम के इस नए बदलाव के बीच रोहित और विराट का अचानक से जाना कई सवाल छोड़ गया।

और पढ़ें: Asia Cup 2025 India: शुभमन गिल की टीम से बाहर, श्रेयस अय्यर को मिलेगा बड़ा मौका – क्या बनेगी टीम में बड़ी बदलाव की कहानी?

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds