Trending

क्रिकेट खिलाड़ियों में विराट कोहली ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स, जानें धोनी और तेंदुलकर ने कितना भरा टैक्स?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Sep 2024, 12:00 AM | Updated: 05 Sep 2024, 12:00 AM

Highest Tax Paying Cricketers – भारत में क्रिकेट का क्रेज किसी से छिपा नहीं है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई क्रिकेट का दीवाना है। क्रिकेट को लेकर इतना क्रेज है कि फैंस क्रिकेटरों के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी जानने में दिलचस्पी रखते हैं। अगर आप भी इसमें दिलचस्पी रखते हैं तो हम आपके लिए आपके पसंदीदा क्रिकेटरों के बारे में एक नई जानकारी लेकर आए हैं। दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट जारी हुई है जिसके मुताबिक भारतीय क्रिकेटर सालाना पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की सैलरी से ज्यादा टैक्स देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी सालाना सरकार को कितना टैक्स देते हैं।

और पढ़ें: Paris Paralympics 2024: क्या आपने देखा व्हीलचेयर टेनिस का Doodle? गूगल ने खास अंदाज में मनाया पैरालिंपिक का जश्न

विराट कोहली – 66 करोड़

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ न केवल मैदान पर विजेता हैं, बल्कि उन्हें सबसे ज़्यादा वेतन भी मिलता है। बीसीसीआई और आईपीएल से मिलने वाले वेतन के अलावा, विराट कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लाखों रुपये कमाते हैं। इस वजह से उनकी कुल संपत्ति 1050 करोड़ से ज़्यादा हो गई है। अपनी उच्च वार्षिक आय के कारण विराट कोहली ने करों के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है। फॉर्च्यून इंडिया के एक लेख के अनुसार, इस बार विराट कोहली ने 66 करोड़ टैक्स का भुगतान किया है। विराट कोहली सबसे ज़्यादा कर चुकाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं।

एमएस धोनी – 38 करोड़ – Highest Tax Paying Cricketers 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बाकी सभी की तरह ही टैक्स देते हैं। क्रिकेट खेलना छोड़ने के बाद भी उनकी आय में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। एक कुशल क्रिकेट खिलाड़ी होने के साथ-साथ धोनी एक सफल व्यवसायी भी बन गए हैं। दुनिया ने मैदान पर उनकी प्रतिभा को देखा है। इसी वजह से आज उनकी कुल संपत्ति एक अरब रुपये से ज़्यादा हो गई है। यही वजह है कि विराट के बाद धोनी इस साल दूसरे सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कुल 38 करोड़ रुपये टैक्स दिया हैं। Highest Tax Paying Cricketers

सचिन तेंदुलकर – 28 करोड़ – Highest Tax Paying Cricketers 

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टैक्स चुकाने के मामले में विराट कोहली और एमएस धोनी से कम नहीं हैं। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अलग-अलग व्यवसायों में काफी निवेश किया है। यही वजह है कि आज उनकी नेटवर्थ करीब 1436 करोड़ रुपये है। हालांकि, टैक्स चुकाने के मामले में वे तीसरे नंबर पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया है।

सौरव गांगुली – 23 करोड़

Highest Tax Paying Cricketers – आय की बात करें तो सौरव गांगुली भी कमई के मामले में किसी से पीछे नहीं है। सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले एथलीट में चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं। सौरव की आय का मुख्य स्रोत उनकी कंपनी, आईपीएल और ब्रांड स्पॉन्सरशिप हैं। लेख में दावा किया गया है कि सौरव गांगुली ने इस साल 23 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में चुकाए हैं। अगर हम इस पर चर्चा करें तो उनकी कुल संपत्ति 600 करोड़ से ज़्यादा है।

और पढ़ें: कौन हैं अवनि लेखरा, जिन्होंने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds