Trending

एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आया फैसला, बरी हुए सूरज पंचोली

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 28 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 28 Apr 2023, 12:00 AM

Jiah Khan Sooraj Pancholi: 10 साल बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत के मामले पर फैसला आ गया है. इस मामले में मुंबई की स्पेशल CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को बरी कर दिया है.जानकारी के अनुसार, एक्ट्रेस जिया खान 3 जून 2013 को मुंबई स्थित अपने घर में मृत पाई गई थीं. वहीं जिया खान के सुसाइड केस में सूरज पंचोली पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. जिया की मां ने बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज को ठहराया है लेकिन 10 साल बाद कोर्ट ने इस मामले पर फैसला देते हुए सबूतों के अभाव में सूरज को बरी किया है. अदालत ने कहा कि सूरज के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है. एक्टर ने कोर्ट का फैसला सुनने के बाद शुक्रिया अदा किया. तो वहीँ जिया खान की मां राबिया इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं.

Also Read- टीवी के साथ इन फिल्मों में काम कर चुकी थी तुनिषा शर्मा, सुसाइड बना रहस्य. 

25 साल की उम्र में जिया ने किया सुसाइड 

25 साल की उम्र में जिया खान ने सफल एक्ट्रेस बनाने के मुकाम हासिल कर लिया था. जिया ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म निशब्द से डेब्यू किया था. फिर वे हाउसफुल और फिर फिल्म गजनी में दिखीं. इन फिल्मों में बेहतरीन काम करने के बाद जिया खान के पास कई सारे ऑफर आने लगे थे. वहीं इन लेकिन इससे पहले वो प्यार के चक्कर में फंस गयी और तंग आकर अपनी सुसाइड कर लिया और 3 जून 2013 को जिया की मौत की खबर आई और उनकी मौत का जिम्मेदार सूरज पंचोली को बताया गया.

सूरज पंचोली से प्यार करती थी जिया खान  

जिया की मौत के बाद उनकी मां ने सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना था जिया की मौत के जिम्मेदार सूरज हैं. वे उनकी बेटी को डेट कर रहे थे उन्होंने ही जिया को सुसाइड के लिए उकसाया था. हालांकि सूरज ने खुद को हमेशा निर्दोष ही बताया. पुलिस को जिया की मौत के बाद 6 पन्नों का लेटर मिला था. जिसमें उन्होंने बताया कि वो सूरज पंचोली को डेट कर रही थीं. लेकिन इस रिश्ते ने उन्हें खुशी कम और दर्द ज्यादा दिया था. एक्ट्रेस के लेटर को आधार बनाते हुए पुलिस ने सूरज पंचोली को गिरफ्तार भी किया था. जिन्हें बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. इसके बाद जिया की माँ राबिया ने दोबारा कोर्ट में अर्जी डाली थी. केस सीबीआई के पास गया. राबिया ने पीएम मोदी से भी मदद मांगी थी.

Jiah Khan Sooraj Pancholi case details

लेटर में एक्ट्रेस ने बताया था कि अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है. वे अंदर से टूट चुकी हैं. उन्होंने टूटकर प्यार किया था. खुद को भुला दिया था. लेकिन जिससे प्यार किया उसने रोजाना तकलीफ दी, तड़पाया. उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए हैं. जिया ने लिखा था उन्हें लगता है वे अंदर से मर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने बताया था उन्हें प्यार में बेवफाई मिली थी. एक पन्ने में जिया ने लिखा था- तकलीफ ये है कि जिस शख्स से आप प्यार करते हैं, वो आपको गालियां बकता है, धमकी देता है, मारता है और चीट करता है और ये सब वो दूसरी लड़कियों के लिए करता है.

जानिये कौन है सूरज पंचोली?

32 साल के सूरज पंचोली का फिल्मी बैकग्राउंड है. वे आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं और जिया खान के साथ रिलेशनशिप में थे. सूरज 2015 मे फिल्म हीरो से उन्होंने डेब्यू किया था और सलमान खान ने सूरज को लॉन्च किया था लेकिन एक्टर की ये फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद वे टाइम टू डांस, सैटेलाइट शंकर में नजर आए लेकिन ये दोनों फ़िल्में भी फ्लॉप रही. वहीं सूरज ने एक्टिंग डेब्यू से पहले गुजारिश और एक था टाइगर में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. वहीं वे म्यूजिक वीडियो GF BF और डिम डिम लाइट्स में काम कर चुके हैं.

Also Read- जानिए क्यों एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने दी अपनी जान, क्या है पूरा मामला. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds