जिन्दा होती है तो अपना 21वां जन्मदिन मना रही होती एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा
हाल ही में छोटे परदे पर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने खुदकुशी कर ली थी. एक्ट्रेस तुनिषा ने 24 दिसंबर 2022 को अपने बॉयफ्रेंड के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं तुनिषा द्वारा उठाए गये इस कदम के बाद उनके फैन्स और उनके परिवार को काफी गहरा सदमा लगा है। आज एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का 21वां जन्मदिन है और इस पोस्ट के जरिये हम पाको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि तुनिषा शर्मा कौन थी और उन्होने क्यों इतना बड़ा कदम उठाया.
Also Read- Bigg Boss 16 Winner का नाम हुआ लीक, ये शख्स होगा विनर!.
‘अलीबाबा’ की मुख्य अभिनेत्री थी तुनिषा शर्मा
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का जन्म साल 2002 में चंडीगढ़ में हुआ था। आज 4 जनवरी को तुनिषा शर्मा अपना 21वां जन्मदिन हैं। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सीरियल ‘अलीबाबा’ की मुख्य अभिनेत्री थी. तुनिषा ने सिर्फ सीरियल्स में ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में भी काम किया है और उन्होंने 14 साल की उम्र में एक्टिंग में अपने करियर शुरूआत करी थी.
फिल्मों में किया था काम
उन्होंने सबसे पहले महाराणा प्रताप से टीवी पर अपना डेब्यू किया था। तब से अब तक वह कई चर्चित शो ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’, ‘इंटरनेट वाला लव’, ‘इश्क सुभल्लाह’, और ‘शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह’ जैसे कई शोज का हिस्सा बनीं। वहीं टीवी शोज के अलावा फिल्म फितूर में कटरीना कैफ का बचपन का रोल निभाया था। फिल्म बार बार देखो, दबंग 3, कहानी 2 जैसी फिल्मों में भी काम किया.
एक्ट्रेस की सुसाइड बना रहस्य
24 दिसंबर 2022 को अपने एक्ट्रेस तुनिषा ने अपने बॉयफ्रेंड के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने एक्ट्रेस के पूर्व प्रेमी और अभिनेता शिजान खान को अदालत के आदेश पर पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं एक्ट्रेस ने क्यों सुसाइड करी ये बात अभी तक रहस्य बनी है.
Also Read- इस वजह से अब बिग बॉस का शो होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान.