गांव की प्रचलित मान्यताओं पर बनी इन 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर छापे रुपये

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 13 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 13 Jul 2023, 12:00 AM

बॉलीवुड में कई सारे मुद्दों पर कई फिल्में बनी है और इन फिल्मों की स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद भी आई. बॉलीवुड की कुछ फिल्में है जो असल ज़िन्दगी किसी न किसी पर आधारित रही है तो वहीं इसमें से कुछ मूवी ऐसी है जो काल्पनिक है मतलब कि कल्पना करने अनुसार बनी है लेकिन ये कुछ फिल्में कुछ फिल्में गांव में चल रही मान्याताओं पर बनी है ये स्टोरी जहाँ लोगों को खूब पसंद आई तो वहीं इन फिल्मों ने खूब पैसा भी कमाया. वहीं इन पोस्ट के जरिए हम आपको गांव की प्रचलित मान्याताओं पर बनी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें लेकर कहा जाता की ऐसा सच में हुआ है.

Also Read- डायरेक्टर्स के प्यार में तबाह हो चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस. 

राज (Raaz)

इस लिस्ट में पहला नाम फिल्म ‘राज’ का है. बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और डिनो मोरिया (Dino Morea) की स्टारर फिल्म ‘राज’ प्रेत आत्मा की कहानी दिखाई थीं और ये फिल्म साल 2007 में आई थी. जहाँ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही तो वहीं इस फिल्म ने 31 करोड़ रूपये कमाए.

भूल भुलैया (bhool bhulaiyaa)

इस फिल्म में अगला नाम अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ है. फिल्म में एक लड़की जिसके प्रेमी की हत्या एक पूर्वज राजा द्वारा की जाती है वो भूत बनकर अपना बदल लेती है, इस फिल्म को डरवाने तरीके के साथ कॉमेडी के रूप में पेश किया है ये फिल्म हिट साबित हुई और इस फिल्म में 84 करोड़ का कलेक्शन किया.

स्त्री (Stree)

इस लिस्ट में अगला नाम “स्त्री” फिल्म का है. ये फिल्म भूत द्वारा बदला लेने कि कहानी है जिसमें दिखाया गया है कि जिसके घर के आगे ओ स्त्री कल आना नहीं लिखा रहता वो भूत उसके घर जाकर वहां के मर्द को उठाकर लेकर जाएगीये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई और इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी हैं. इस फिल्म जहाँ हिट साबित हुई तो वहीं इस फिल्म ने 130 करोड़ की कमाई की.

भूल भुलैया 2 (bhool bhulaiyaa 2)

इसी के साथ इस लिस्ट में फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ भी शामिल है. इस फिल्म में में कार्तिक आर्यन ने कियारा आडवाणी, तब्बू, और राजपाल यादव हैं और इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे 2 बहनों में से एक बहन पहली पसंद बनने के काला जादू करती है और काले जादू पर आधारित ये फिल्म है. ये फिल्म हिट हुई और इस फिल्म ने 267 करोड़ का शानदार किया.

कांतारा (Kantara)

वहीं इस लिस्ट में फिल्म ‘कांतारा’ भी है. ये फिल्म ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म है जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया था. ये फिल्म कोलू देवता पर आधारित है जिसको लेकर गाँव वालों के बीच अलग ही मान्यता है. ये फिल्म हिट साबित हुई थी और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रूपये कमाए थे.

Also Read- रेखा को जान से प्यारा था अमिताभ से मिला यह तोहफा, रिश्ता तोड़ने पर गुस्से में लौटा दिया था. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds